Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, 11 पार्टी नेताओं ने थामा AAP का दामन
Delhi MCD Election 2022: सोमवार को बीजेपी नेता और पूर्व वार्ड उपाध्यक्ष पूजा अरोड़ा, महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष चित्रा लांबा, भावना जैन समेत 11 नेताओं ने बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. रोहिणी के वार्ड नंबर-53 से बीजेपी के 11 नेता आज आप में शामिल हो गए है.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी को जोर का झटका लगा है. बीजेपी ने कई स्थानीय नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के कई 11 नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि रोहिणी के वार्ड नंबर-53 से बीजेपी के 11 नेता आज आप में शामिल हो गए है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में उनकी मेहनत को कभी सराहा नहीं गया.
आम नेता ने किया स्वागत: वहीं, बीजेपी नेताओं के आम आदमी पार्टी का दामन थाम लेने के बाद आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि, बीजेपी की नाकामी से उसके नेता अब खुद पार्टी से नाराज होने लगे हैं. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने बीजेपी छोड़ा वे काफी समय से इलाके में कचरा प्रबंधन को लेकर आवाज उठा रहे थे. लेकिन अधिकारियों ने उनकी हमेशा अपेक्षा की.
इन बीजेपी नेताओं ने थामा AAP का दामन: सोमवार को बीजेपी नेता और पूर्व वार्ड उपाध्यक्ष पूजा अरोड़ा, महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष चित्रा लांबा, भावना जैन समेत 11 नेताओं ने बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. वहीं, आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए आप नेताओं ने इनका स्वागत किया है.
लगातार काम कर रही है टीम- AAP: आप नेता ने कहा कि रोहिणी इलाके में नेताओं और कार्यकर्ताओं की टीम लगातार काम कर रही है. आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बीजेपी छोड़कर इन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि हर नेता चाहता है कि उसे टिकट मिला लेकिन पार्टी उनमें से 250 को ही मौका दे पाती हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निकाय चुनाव 4 दिसंबर को हो रहा है. दिल्ली के 250 वार्ड के लिए हो रहे नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी. बीते करीब 15 सालों से बीजेपी एमसीडी पर जीत हासिल कर रही है. हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Air India: एयर इंडिया में Tata की तीनों एयरलाइंस का हो सकता है विलय, टाटा संस कर रही है बड़ी तैयारी