MCD Election: नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर ली आम आदमी पार्टी की चुटकी, जानिए क्या कहा
Delhi MCD Election: यूपी चुनाव के दौरान 'यूपी में का बा' गाने ने धूम मचा दी थी. अब दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर नेहा सिंह राठौर ने आम आदमी पार्टी की चुटकी ली है. गौरतलब है कि आज यानी शुक्रवार को ही आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है.
Delhi MCD Election: ‘यूपी में का बा’ गाने से उत्तर प्रदेश चुनाव में धूम मचाने वाली नेहा सिंह राठौर ने इस बार दिल्ली का रुख किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में नेहा सिंह राठौर ने आम आदमी पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि ‘AAP के का हाल बा! कुछ खबर AAP की भी ली जाय?
AAP के का हाल बा!
कुछ ख़बर AAP की भी ली जाय?#Election #आप #politics #mcdelection2022 #AamAadmiParty #Nehasinghrathore— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) November 11, 2022
बिहार की रहने वाली हैं नेहा: बता दें, नेहा सिंह राठौर मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. वो बिहार के कैमूर से हैं. चुनाव को लेकर उनके गानों रातों रात सुर्खियां बटोर लेते हैं. यूपी चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा’ गाने ने धूम मचा दी थी. अब दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर नेहा सिंह राठौर ने आम आदमी पार्टी की चुटकी ली है. गौरतलब है कि आज यानी शुक्रवार को ही आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है.
AAP ने जारी किया घोषणा पत्र: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शुक्रवार को ‘आप’ का घोषणापत्र जारी कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमसीडी के लिए दस गारंटी दी हैं.
आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी: अपने चुनावी घोषणापत्र में आम आदमी पार्टी ने दस गारंटी का जिक्र किया है. आम की 10 गारंटियां इस प्रकार हैं.
-
कूड़े के पहला को खत्म कर साफ और सुंदर दिल्ली बनाएंगे.
-
वसूली बंदी की जाएगी और भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाएंगे.
-
पार्किंग की समस्या से दिल्ली वालों को मुक्ति दिलाएंगे.
-
आवारा जानवरों की समस्या का समाधान करेंगे.
-
बेहतर और सुंदर सड़क, गलियों की मरम्मत की जाएगी.
-
नगर निगम में भी वर्ल्ड क्लास शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल
-
पार्कों का कायाकल्प, दिल्ली बनेगी पार्कों की नगरी
-
हर कर्मचारी को टाइम पर वेतन मिलेगा
-
व्यापारियों को उनकी समस्याओं से निजात
-
रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन, रिश्वतखोरी से मुक्ति
MCD में @ArvindKejriwal जी की 10 गारंटी से Delhi साफ़ और विश्वस्तरीय बनेगी 💯#KejriwalKiMCDGuarantee pic.twitter.com/mLZqzzZkK3
— AAP (@AamAadmiParty) November 11, 2022