Delhi MCD Election 2022: सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा मतदान, दिल्ली इलेक्शन कमीशन ने जारी किया समय

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक दल ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस बीच, दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए समय तय कर दिए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक वोटिंग होगी.

By Pritish Sahay | November 24, 2022 8:52 PM
an image

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव की घड़िया जैसे-जैसे पास आती जा रही है राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. राजनीतिक दल जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में वोटिंग को लेकर अपडेट किया है. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए समय तय कर दिए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक वोटिंग होगी.

राजनीतिक दल लगा रही है ऐड़ी चोटी का जोर: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक दल ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. सियासी दल जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं. बीजेपी इस चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज करना चाहती है वहीं, आम आदमी पार्टी बीजेपी को हराने में जी जान से जुटी है. बता दें, बीजेपी तीन बार से लगाता एमसीडी चुनाव जीत रही है. अब इस बार भी पार्टी जीत के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है.

AAP और BJP में हो सकती है कांटे की टक्कर: इस बार दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी को आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर मिल सकती है. वहीं, बीजेपी को भी शिकस्त देने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी में जुटी है. आप जोर शोर से चुनाव प्रचार में चुटी है. आम आदमी पार्टी 100 सभा करने की योजना बना रही है. व्यापारियों को रिझाने के लिए भी आप पूरा जोर लगा रही है. बता दें, एमसीडी चुनाव में व्यापारी बीजेपी के बड़े वोट बैंक हैं. वहीं, बीजेपी ने भी व्यापारियों को रिझाने में लगी है.

कांग्रेस ने भी कसी कमर: वहीं, एमसीडी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा लोगों ने रिझाने के लिए कई वादे कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने कहा है कि अगर वो एमसीडी चुनाव में जीत दर्ज करती है तो 28 लाख परिवारों को आरओ देगी. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा है. 

Also Read: Shraddha Murder Case: क्या है लाई डिटेक्टर टेस्ट, कितना भरोसेमंद हैं नतीजे, जानें कैसे काम करती है यह

Exit mobile version