Delhi MCD Election Result 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव का आज रिजल्ट आ रहा है. मतगणना की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. वोटों की गिनती के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना आज यानी बुधवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगा. बता दें, दिल्ली में चार दिसंबर को एमसीडी चुनाव हुए थे. चुनाव में 50.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. हालांकि साल 2017 की अपेक्षा इस बार यानी 2022 में मतदान का प्रतिशत कम रहा है.
एमसीडी चुनाव को लेकर सोमवार को एग्जिट पोल ने भी नतीजे जारी किए गये थे. तीन एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) की स्पष्ट तौर पर बढ़त बताया गया है. एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासन के खत्म होने का अनुमान जताया गया है. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के सर्वेक्षण में दिखाया गया है कि आप को नगर निगम की 149 से 171 सीटें मिलने जा रही है, जबकि बीजेपी को 69 से 91 सीटें जीतेगी. सर्वेक्षण में कांग्रेस को तीन से सात सीटें और पांच से नौ सीटें अन्य को मिलने का अनुमान जताया गया है.
टाइम्स नाउ-ईटीजी के सर्वेक्षण में भी आप को 146 से 156 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, वहीं, बीजेपी को 84 से 94 सीटें और कांग्रेस को 6 से 10 सीट. सर्वेक्षण में अन्य को चार सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, द न्यूज एक्स के एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी को 150 से 175 सीट और बीजेपी को 70 से 92 सीट, जबकि कांग्रेस को 4 से 7 वार्ड पर जीत मिल सकती है. गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी में 2007 से ही बीजेपी का शासन है.
आम आदमी पार्टी ने दिया जनता का धन्यवाद: दिल्ली एमसीडी चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजों से आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है. एग्जिट पोल में आये नतीजों से गदगद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का आभार जताया है. वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कि एग्जिट पोल के नतीजों से साफ है कि जनता ने आम आदमी पार्टी को जमकर वोट किया है.
नहीं मिला बीजेपी को दिग्गजों के प्रचार का फायदा: दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. पार्टी के छोटे से लेकर दिग्गज नेताओं ने विभिन्न इलाकों में जमकर पसीना बहाया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल ने जमकर प्रचार किया था. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों से साफ है कि इस बार बीजेपी को आप से हार का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद बीजेपी का कहना है कि नतीजों का इंतजार रहेगा.
कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती: दिल्ली एमसीडी चुनाव में वोटों की गिनती आज हो रही हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती हो रही हैं. वोटों की गिनती के लिए 42 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां और 10 हजार से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की गई है.
एमसीडी चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला: दिल्ली एमसीडी चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है. दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड के चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हैं. इस चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा. मतगणना केंद्र शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन सहित क्षेत्रों में स्थित हैं.
भाषा इनपुट के साथ