Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीख को लेकर मुहर लग चुकी है. दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए आज यानि 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी करेगा. बताते चलें कि 2022-2023 के मेयर और डिप्टी मेयर के कार्यकाल खत्म होने के बाद शैली ओबेरॉय ने उपराज्यपाल को 2023-2024 के मेयर चुनाव कराने के लिए पत्र लिखा था. 26 अप्रैल को दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने की घोषणा हुई है.
इससे पहले, आधिकारिक सूत्रों ने 3 अप्रैल को बताया था कि नए मेयर का चुनाव होने तक मेयर शैली ओबरॉय इस शीर्ष पद पर बनी रहेंगी. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल को समाप्त हो सकती है और मेयर चुनाव 26 अप्रैल को हो सकता है.
आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद शैली ओबरॉय को 22 फरवरी को दिल्ली का मेयर चुना गया था. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया था. शैली ओबरॉय को कुल 266 मतों में से 150 वोट मिले थे, जबकि रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले थे. दिल्ली को चौथे प्रयास में मेयर मिला था, क्योंकि इससे पहले नामित सदस्यों को दिए मतदान अधिकार को लेकर हंगामे के बीच पूर्व में चुनाव के प्रयास बाधित हुए थे.
बता दें कि दिल्ली को हर साल वित्त वर्ष खत्म होने के बाद नया मेयर मिलता है. राजधानी में मेयर पद बारी-बारी से एक साल के लिए मिलता है, जिसमें पहले साल यह पद महिलाओं के लिए आरक्षित होता है. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) का एकीकरण किए जाने के बाद पिछले 4 दिसंबर, 2022 को नगर निगम चुनाव हुए थे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी विजयी हुई थी.