MCD Mayor Election: मेयर का चुनाव टला, भिड़े BJP-AAP पार्षद, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात
MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले AAP और BJP पार्षदों के बीच जमकर हंगामा होने लगा. इस कारण MCD सदन को ही स्थगित कर दिया गया. चुनाव टलने और सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद बीजेपी और आम आदमी इसका ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं.
MCD Mayor Election: दिल्ली में एमसीडी मेयर का चुनाव आज नहीं हो सका सदन की कार्यवाही भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ गया. अब दोनों दलों के पार्षद एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बता दें, एमसीडी में आज मेयर का चुनाव होना था. चुनाव में मेयर के लिए आम आदमी पार्टी ने पार्षद शैली ओबेरॉय को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि बीजेपी की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं.
AAP पर बीजेपी ने फोड़ा हंगामे का ठीकरा: वहीं, हंगामे के बाद बीजेपी की ओर से मेयर पद उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर जमकर आरोप लगाए हैं. रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली मेयर चुनाव आप को हार का डर सता रहा है. उन्होंने आप पर तोहमत लगाते हुए कहा कि पीठासीन अधिकारी की टेबल पर चढ़ना, माइक तोड़ना और कुर्सियों को फेंकने की जो संस्कृति वे विकसित कर रहे हैं वह निंदनीय है. गुप्ता ने कहा कि आप के कुछ शराब पीकर एमसीडी हाउस आए थे.
Delhi Mayor polls | AAP fears losing. Climbing on the table of the presiding officer, breaking mics & throwing chairs-the culture they're developing is condemnable. Some of them (AAP councillors) had come to the MCD house after consuming liquor: Rekha Gupta, BJP, Mayor candidate pic.twitter.com/hqCrVq6H66
— ANI (@ANI) January 6, 2023
हंगाने के लिए जानी जाती है AAP-मीनाक्षी लेखी: एमसीडी सदन में हंगामे को लेकर एमओएस और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि कोई भी महिला हो वे किसी भी जगह हो उसे खींचना धक्का देना नीखून मारना किसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. हमारे पार्षदों के साथ मारपीट की गई. उन्होंने आम आदमी पार्ची के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये आपराधिक गतिविधियों को लिए ही जाने जाते हैं.
कोई भी महिला हो वे किसी भी जगह हो उसे खींचना धक्का देना नीखून मारना किसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। हमारे पार्षदों के साथ मारपीट की गई। ये(AAP) तो आपराधिक गतिविधियों को लिए ही जाने जाते हैं: MOS और BJP सांसद मीनाक्षी लेखी, दिल्ली https://t.co/Lh4yNAw5Za pic.twitter.com/LEbNraHF5d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2023
आप ने दी संविधान की दुहाई: वहीं, एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर हुए हंगामे के बीत दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 243 आर स्पष्ट रूप से मनोनीत सदस्यों को सदन में मतदान करने से रोकता है. उन्हें सदन में वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक है. वहीं, इस मामले में आप विधायक दुर्गेश पाठक का कहना है कि एमसीडी के इतिहास में आज तक कभी नॉमिनेटेड पार्षद की पहले शपथ और वोटिंग नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे.
बीजेपी खेल रही है खूनी खेल: वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि कहा कि सदन में बीजेपी का खूनी खेल शुरू हो गया है. चुनाव में जनता ने हरा दिया तो भाजपा सदन में गुंडागर्दी कर रहीं है. दो बार के आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण कुमार पर सदन के अंदर भाजपा वालो ने किया जानलेवा हमला. उन्होंने कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि इस काम में कांग्रेस का हाथ भाजपा के साथ.
सदन में भाजपा का खूनी खेल, चुनाव में जनता ने हरा दिया तो सदन में गुंडागर्दी कर रहीं है भाजपा। 2 बार के आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण कुमार पर सदन के अंदर भाजपा वालो ने किया जानलेवा हमला। इस काम में कांग्रेस का हाथ भाजपा के साथ। pic.twitter.com/Vk4OmfzYdo
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 6, 2023
सदन में भिड़े बीजेपी- AAP पार्षद: गौरतलब है कि दिल्ली मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले AAP और BJP पार्षदों के बीच जमकर हंगामा होने लगा. इस कारण MCD सदन को ही स्थगित कर दिया गया. एमसीडी मेयर चुनाव के पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि उन्होंने सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार अपील की, लेकिन हंगामा जारी रहा. अगर वो शांति से बैठते हैं तो हम शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं. अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे.
स्थगित हुई सदन की कार्यवाही: बता दें, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के बीच आज सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. आज केवल चार नामित सदस्यों ने ही शपथ ग्रहण की, बाकी सदस्य सदन की अगली बैठक में शपथ लेंगे. लेकिन अगली बैठक कब होगी इसका फैसला एलजी के हाथ में है. कल और परसो यानी शनिवार और रविवार को निगम की छुट्टी होती है ऐसे में सोमवार को फिर से सदन की बैठक करने का फैसला लिया जा सकता है. वहीं, मेयर चुनाव की प्रक्रिया अप्रैल तक भी टाली जा सकती है.