एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर AAP और BJP आमने-सामने, दिल्ली की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन

एमसीडी मेयर चुनाव में धांधली के आरोप को लेकर दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी जोर शोर से प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि बीते दिनों दिल्ली नगर निगम की बैठक में जो हंगामा हुआ है वो आम आदमी पार्टी के कारण हुआ है. वहीं, आप पार्टी ने बीजेपी पर नियम तोड़ने का आरोप लगाया.

By Pritish Sahay | January 9, 2023 5:05 PM
an image

MCD मेयर चुनाव में धांधली के आरोप को लेकर दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी जोर शोर से प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली बीजेपी दफ्तर के बाहर आम (AAP) का प्रदर्शन चल रहा है. तो वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर पानी की बौछार की.

बीजेपी ने किया सीएम केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन: गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली नगर निगम की बैठक में हंगामा करने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता जमा हुए और उन्होंने आप तथा उसके संयोजक केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाये.

बीजेपी ने लगाया आरोप: बीजेपी का आरोप है कि बीते दिनों दिल्ली नगर निगम की बैठक में जो हंगामा हुआ है वो आम आदमी पार्टी के कारण हुआ है. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष सचदेवा आप पार्षदों पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने महिलाओं समेत बीजेपी पार्षदों पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हम आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

आम आदमी पार्टी का भी प्रदर्शन: इधर, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी एमसीडी में मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने के विरोध में बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. आप पार्टी ने बीजेपी पर नियम तोड़ने का आरोप लगाया. दिल्ली सरकार के मंत्री मंत्री राज कुमार आनंद की अगुवाई आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया.

क्यों भिड़े थे बीजेपी और आप के पार्षद: बता दें, एमसीडी के सदन में छह जनवरी को हुई पहली बैठक में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने निर्वाचित पार्षदों से पहले एल्डरमैन को शपथ दिलाने का फैसला किया था.  जिसके बाद भाजपा और आप के सदस्यों के बीच पहले बहस हुई, फिर हाथापाई की नौबत आ गयी. टेबल कुर्सी तक तोड़े गये.
भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version