ब्लू और पिंक लाइन मेट्रो ने भी पकड़ी रफ्तार, कड़ाई से किया जा रहा है नियमों का पालन

दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइन रूट भी रफ्तार भर रही है. 12 सितंबर से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें कोरोना काल से पहले की तरह सामान्य रूप से चलने लगेगी. मेट्रो में प्रवेश करने से लेकर आपके बाहर आने तक सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 4:09 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइन रूट भी रफ्तार भर रही है. 12 सितंबर से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें कोरोना काल से पहले की तरह सामान्य रूप से चलने लगेगी. मेट्रो में प्रवेश करने से लेकर आपके बाहर आने तक सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है.

ब्लू और पिंक लाइन मेट्रो ने भी पकड़ी रफ्तार, कड़ाई से किया जा रहा है नियमों का पालन 4

171 दिनों बाद ब्लू औऱ पिंक लाइन की शुरुआत की गयी है. ब्लू लाइन में द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा/वैशाली के लिए मेट्रो ट्रेन चलती है. कोरोना संक्रमण के कारण स्टेसन पर पूरी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं हालांकि इस रूट में भी बहुत ज्यादा भीड़ नहीं है.

ब्लू और पिंक लाइन मेट्रो ने भी पकड़ी रफ्तार, कड़ाई से किया जा रहा है नियमों का पालन 5

मेट्रो परिचालन के पहले ही आग्रह किया गया है जरूरी हो तभी घर से निकलें. पिंक लाइन में मजलिस पार्क से शिवहर तक मेट्रो चलती है इस रूट पर भी कम लोगों ने ही सफर किया हालांकि इन दोनों रूट के शूरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है.

ब्लू और पिंक लाइन मेट्रो ने भी पकड़ी रफ्तार, कड़ाई से किया जा रहा है नियमों का पालन 6

डीएमआरसी प्रत्येक ट्रेन के प्रत्येक कोच को पूरी तरह से सैनिटाइज कराता है. हर चक्कर लगान के बाद यह प्रक्रिया की जाती है. रोजाना तकरीबन 10 लीटर सैनिटाइजर और 20 लीटर केमिकल का इस्तेमाल होता है. पूरी ट्रेन को सैनिटाइज करने में 40 मिनट का वक्त लगता है.

Posted By- Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version