दिल्ली में खुल सकते हैं जिम और साप्ताहिक बाजार, फैसला आज
दिल्ली में आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी (DDMA) की महत्वपूर्ण बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में राजधानी में जिम (gym) और साप्ताहिक बाजार (Weekly market) खोलने पर कुछ फैसला आ सकता है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली में इस महीने की शुरूआत में होटल और जिम खोलने का प्रस्ताव गवर्नर के समक्ष रखा था, लेकिन अनिल बैजल ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.
दिल्ली में आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की महत्वपूर्ण बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में राजधानी में जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने पर कुछ फैसला आ सकता है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली में इस महीने की शुरूआत में होटल और जिम खोलने का प्रस्ताव गवर्नर के समक्ष रखा था, लेकिन अनिल बैजल ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.
खबर यह भी है कि आज होने वाली डीडीएमए की बैठक की अध्यक्षता अनिल बैजल ही करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में मुख्य रूप से दिल्ली में होटल, जिम और योग संस्थानों को दोबारा खोलने पर चर्चा की जा सकती है. हालांकि एलजी अनिल बैजल को भेजे गये प्रस्ताव में केजरीवाल सरकार ने स्पष्ट किया है कि केंद्र की अनलॉक गाइडलाइन के मुताबिक इस पर फैसला लेने का दिल्ली सरकार को पूरा अधिकार है.
Also Read: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले, कोरोना वायरस ने देश को एक मौका दिया है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को ‘ऑक्सीमीटर’ दान करने का शनिवार को अनुरोध किया, ताकि पार्टी के स्वयंसेवी उन्हें कोविड-19 के मरीजों को मदद पहुंचाने के लिये देश भर के गांवों में बांट सकें. ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन का स्तर मापने में मदद करता है और यह कोविड-19 मरीजों के लिये अत्यधिक उपयोगी है क्योंकि ऑक्सीजन की कमी हो जाने के चलते मरीजों को सांस लेने में परेशानी होती है.
केजरीवाल ने आप स्वयंसेवियों को संबोधित करते हए कहा कि इन ऑक्सीमीटर के जरिये लोगों की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों से ‘आप’ को यथासंभव अधिक से अधिक ऑक्सीमीटर दान करने की अपील है ताकि पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने गांव में उन लोगों के ऑक्सीजन के स्तर को मापने की जिम्मेदारी ले सकें.
देश में कोरोना का आंकड़ा 25 लाख के पार चला गया है और मरने वालों की संख्या 50 हजार के ऊपर है. प्रतिदिन 50-60 हजार के संक्रमित रोज सामने आ रहे हैं और मरने वालों की संख्या एक हजार के करीब प्रतिदिन रिकॉर्ड हो रही है. हालांकि मृत्युदर दो प्रतिशत से कम हो चुका है.
Posted By : Pawan Singh