लॉकडाउन का असर अब दिल्ली मेट्रो पर भी पड़ना शुरू हो गया है. बीते 6 महीने से मेट्रो परिचालन बंद रहने के बाद दिल्ली मेट्रो ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का फैसला किया है. दिल्ली मेट्रो अब अपने कर्मचारियों का 50%की राशि कटौती करेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली मेट्रो ने आदेश जारी करते हुए कहा कि लॉकडाउन और कोरोना की वजह से मेट्रो परिचालन ठप पड़ा है, जिसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो सभी कर्मचारियों के सुविधाओं में 50% की कटौती किया है.
मेट्रो ने बताया कि यह आदेश अगस्त से लागू हो जाएगा. यानी की कर्मचारियों को अगस्त से मिलने वाली सुविधा में 50% की कटौती की जाएगी. दिल्ली मेट्रो का यह फैसला लॉकडाउन के कारण वित्तीय हालात खराब होने की वजह से की गई है.
मेडिकल ट्रीटमेंट सुविधा रहेगी जारी- दिल्ली मेट्रो ने आदेश जारी कर बताया कि मेट्रो कर्मचारियों की मेडिकल सुविधा में कोई कटौती नहीं की जाएगी. इसके अलावा टीए और अन्य जरूरी सुविधा भी जारी रहेगी.
जल्द शुरू होने की संभावनाएं- वहीं इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने एक बयान में कहा है कि देश के सभी शहरी क्षेत्रों में 15 अगस्त तक मेट्रो परिचालन सेवा शुरू की जा सकती है. इसको लेकर मंत्रालय और मेट्रो प्राधिकरण तैयारी शुरू कर दी है. मेट्रो परिचालन में कितनी गाड़ी चलाई जाएगी, इसपर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि मेट्रो परिचालन सेवा शुरू होने से पहले सरकार एसओपी जारी करेगी. एसओपी बनाए जाने को लेकर भी तैयारी की जा रही है. एसओपी के अनुसार ही परिचालन किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि एसओपी जल्द ही जारी की जाएगी.
22 मार्च से बंद है सेवा– बता दें कि दिल्ली सहित सभी मेट्रो रेल सेवा 22 मार्च से ही बंद है. लॉकडाउन के कारण मेट्रो सेवा बंद की भी अवधि बढ़ती रही. अनलॉक 1.0 के बाद माना जा रहा था कि मेट्रो सेवा शुरू हो जायेगी, लेकिन दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस के कारण मेट्रो सेवा को बंद ही रखा गया. हालांकि मेट्रो प्रबंधन कई बार मेट्रो शुरू करने की बात कह चुके हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra