Delhi Metro : होली के दिन दोपहर 2:30 बजे के बाद शुरू होगी मेट्रो सेवा, DMRC ने दी जानकारी

Delhi Metro राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली के दिन 29 मार्च को किसी भी रूट पर 2:30 बजे के पहले मेट्रो नहीं चलेगी. डीएमआरसी (DMRC) ने यह भी कहा है कि होली के दिन रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की सेवा भी 2:30 बजे तक बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से हालांकि यह भी कहा गया है कि ढाई बजे के बाद मेट्रो सेवा सुचारू रुप से चलनी शुरू हो जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2021 7:02 PM

Delhi Metro राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली के दिन 29 मार्च को किसी भी रूट पर 2:30 बजे के पहले मेट्रो नहीं चलेगी. डीएमआरसी (DMRC) ने यह भी कहा है कि होली के दिन रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की सेवा भी 2:30 बजे तक बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से हालांकि यह भी कहा गया है कि ढाई बजे के बाद मेट्रो सेवा सुचारू रुप से चलनी शुरू हो जाएगी.

होली के दिन हर साल डीएमआरसी आधे दिन के बाद ही मेट्रो सेवा की शुरुआत करता है. गौर हो कि कोरोना के बीच मन रही इस बार की होली पर जारी सरकार की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. दिल्ली समेत देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. कई राज्यों ने होली और अन्य त्योहारों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत होली के सामूहिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है. होलिकादहन के मौके पर भी एक साथ पांच से ज्यादा लोग नहीं रह सकते.

कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है. डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (सीसी) अनुज दयाल ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा करते समय कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केस लगातार बढ़ रहे हैं. हमने स्टेशन के बाहर भी यात्रियों के बीच एक मीटर की दूरी बनाए रखने का फैसला किया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के उड़न दस्ते ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मास्क ठीक से नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर करीब 300 यात्रियों का चालान किया है.

Also Read: President Ram Nath Kovind Health Update : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर, एम्स रेफर किया गया

Upload By Samir

Next Article

Exit mobile version