Delhi Metro: अब WhatsApp से खरीदें मेट्रो का टिकट, DMRC ने शुरू की खास सेवा, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल
Delhi Metro: व्हाट्सऐप से टिकट को लेकर डीएमआरसी ने कहा है कि यह टिकट सेवा का अभी ट्रायल चल रहा है. यानी आने वाले दिनों में यात्री व्हाट्सऐप की मदद से ही दिल्ली मेट्रो की टिकट खरीद सकेंगे. इस सेवा की शुरूआत दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने की.
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. दिल्ली मेट्रो ने आज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा के लिए व्हाट्सएप आधारित टिकट सेवा शुरू कर दी है. इस सेवा के शुरू हो जाने से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्री अपने स्मार्टफोन से व्हाट्सएप चैटबॉट-आधारित क्यूआर कोड टिकट का इस्तेमाल कर सकते हैं. डीएमआरसी रके मुताबिक, आने वाले समय में ये सिस्टम पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में भी शुरू हो जाएगा.
व्हाट्सऐप की मदद से ही दिल्ली मेट्रो की टिकट खरीद सकेंगे यात्री
डीएमआरसी ने कहा है कि व्हाट्सएप आधारित टिकट सेवा का ट्रायल चल रहा है. यानी आने वाले दिनों में यात्री व्हाट्सऐप की मदद से ही दिल्ली मेट्रो की टिकट खरीद सकेंगे. इस सेवा की शुरूआत दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने की.
कैसे मिलेगा क्यूआर टिकट
क्यूआर टिकट पाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में डीएमआरसी का आधिकारिक वॉट्सएप नंबर को एड कर लें. इसके बाद आधिकारिक नंबर पर हाय लिखकर भेजें. अपनी भाषा का विकल्प चुन लें. भाषा का विकल्प चयन करने के बाद आपके पास टिकट खरीदने समय कई विकल्प होंगे, जिसमें से एक का आपको चयन करना है. अपने गंतव्य का चुनाव कर लें. जितने टिकट की खरीद करनी है उसे दर्ज कर दें. इसके बाद डिजिटल (क्रेडिट, डेबिट या यूपीआई) से पैसों का भुगतान कर दें. टिकट बुक करने के बाद क्यूआर कोड वाला टिकट आपके चैट पर आ जाएगा. फिर किसी भी स्कैनर से आप क्यूआर टिकट को स्कैन कर यात्रा कर सकते हैं.
Also Read: खालिस्तान को लेकर NCERT का बड़ा फैसला, 12वीं की किताब से हटेगा जिक्र
यात्रियों के लिए आवाजाही को आसान बनाने तैयारी
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में लाखों यात्री हर दिन सफर करते हैं. ऐसे में डीआरएमसी नई-नई सुविधाएं लाकर यात्रियों के लिए आवाजाही को आसान बनाने की कोशिश में है. इसी कड़ी में मोबाइल बेस्ड क्यूआर कोड टिकट की सुविधा भी शुरू की गई है. वहीं, दिल्ली मेट्रो ने क्यूआर कोड वाले टिकट को रीड करने के लिए एंट्री और एग्जिट गेट्स को भी अपग्रेड किया है. ताकी यात्रियों को किसी किस्म की परेशानी न हो.