दिल्ली मर्डर केस: CCTV फुटेज देख साहिल ने कबूला जुर्म! बोले केजरीवाल- आरोपी को दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा
दिल्ली में नाबालिक लड़की की हत्या मामले में आरोपी साहिल ने घटनास्थल पर मौजूद होने की बात कबूल की है. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अदालत से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिजनों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
Delhi Murder case: दिल्ली में अपनी कथित नाबालिग प्रेमिका की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी साहिल फिलहाल दो दिनों की पुलिस रिमांड में है. घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी साहिल को वारदात के समय का सीसीटीवी वीडियो दिखाया. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी ने कबूल किया है कि वह वीडियो में है. बता दें. आरोप है कि बीते 28 मई की रात रोहिणी के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल खान ने नाबालिग लड़की को 20 से 22 बार चाकू मारा, इसके बाद आरोपी ने कंक्रीट के एक स्लैब से उसकी सिर कुचल दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हो गया है.
16-year-old girl stabbed to death and bludgeoned in Delhi | Police showed the CCTV footage to the accused Sahil and he confessed that he is in the video: Sources
— ANI (@ANI) May 30, 2023
एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने
दिल्ली हत्या मामले में पुलिस को एक और सीसीटीवी फुटेज मिला है. इस सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साहिल को शाहबाद डेयरी इलाके में 28 मई को नाबालिग की हत्या करने से पहले देखा गया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि पुलिस ने भी की है.
#WATCH दिल्ली: CCTV फुटेज में आरोपी साहिल को शाहबाद डेयरी इलाके में 28 मई को 16 वर्षीय लड़की की हत्या करने से पहले देखा गया।
(सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि पुलिस ने की।) pic.twitter.com/59gTSrl2VR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023
आरोपी को कठोर सजा देने के लिए दिल्ली सरकार खड़ा करेगी वकील
घटना के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये बहुत दर्दनाक हादसा है और घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. वहीं उन्होंने मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा के की भी घोय़णा की है.
#WATCH ये बहुत दर्दनाक हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। आरोपी(साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देंगे: शाहबाद हत्याकांड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/68Hxu57Asj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023
AAP ने साधा उपराज्यपाल पर निशाना
इधर, दिल्ली में नाबालिग की हत्या मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के एलजी पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने लड़की की हत्या की घटना को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली के लोगों का शहर की कानून-व्यवस्था प्रणाली से भरोसा उठ गया है. मंगलवार को आप नेता भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि शाहबाद डेयरी में लड़की की निर्मम हत्या, लोग क्यों नहीं करते मदद? दिल्ली के लोगों का क़ानून व्यवस्था पर भरोसा उठ चुका है. जो पुलिस महिला पहलवानों और मनीष सिसोदिया पर बल का इस्तेमाल करती है, वह इन हत्यारों के सामने निर्बल नजर आती है. समस्या नेतृत्व में है. उपराज्यपाल साहब की प्राथमिकता कुछ और है.
भाषा इनपुट के साथ