नयी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में आज सुबह एक प्लास्टिक फैक्टरी में आग लग गयी जिसमें झुलसकर दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार इस आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. आग की सूचना मिलते ही 15 दमकल घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गये.
DCP ने बताया कि फैक्टरी से 20 लोगों को निकाला गया है. इनमें से 18 सुरक्षित हैं, हालांकि वे घायल हैं. दो की मौत हो गयी है. आग एक ब्लास्ट के साथ हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 दमकल के प्रयासों के बावजूद आग पर लगभग दो घंटे के बाद भी काबू नहीं पाया गया, जिसकी वजह से इस अगलगी में कई लोग झुलस गये. आग लगने की घटना सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास हुई. जलकर मरने की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है.
Delhi | 20 people were rescued, out of which 18 are injured and 2 dead. According to the information received, the blast happened after switching on a Polyurethane machine kept inside the factory. Investigation underway: DK Mahla, DCP pic.twitter.com/nefeAjIvKW
— ANI (@ANI) November 1, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्लास्टिक फैक्टरी तीन मंजिला है और लगभग तीन सौ वर्ग मीटर में फैली हुई है. आग फैक्टरी के दूसरी मंजिल पर लगी और उसके बाद यह फैलकर तीसरी मंजिल तक पहुंच गयी. आग क्यों लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है. कारणों का पता लगाया जा रहा है.
Also Read: AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन पर 10 करोड़ रुपये वसूली का आरोप, जेल में बंद सुकेश ने LG को लिखी चिट्ठी