Loading election data...

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में भी शुरू होगा ‘बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोगाम’, मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

दिल्ली सरकार ने शनिवार को कहा है कि बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम अगले साल से राष्ट्रीय राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में भी शुरू किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2022 10:51 PM

Business Blasters Programme दिल्ली सरकार ने शनिवार को कहा है कि बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम अगले साल से राष्ट्रीय राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में भी शुरू किया जाएगा. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि छात्रों में उद्यमिता सोच को प्रात्साहित करने पर केंद्रित दिल्ली सरकार का बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम को अगले साल से निजी स्कूलों में भी शुरू करने की योजना बनाई गई है.

स्कूली छात्रों ने पेश किये बिजनेस से संबंधित 100 से अधिक विचार

त्यागराज स्टेडियम में बिजनेस ब्लास्टर्स इनवेस्टमेंट समिट एवं एक्सपो में अपने संबोधन के दौरान मनीष सिसोदिया ने उक्त बातें कही. इस एक्सपो में सरकारी स्कूलों के छात्रों ने बिजनेस से संबंधित 100 से अधिक विचार इंवेस्टर्स के सामने पेश किये गये. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोगाम का अगले साल से निजी स्कूलों में विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 7 मार्च को एक मीटिंग की जाएगी. इस दौरान चर्चा किया जाएगा कि कैसे इसे निजी स्कूलों में लागू किया जा सकता है.

फेसबुक और ट्विटर जैसी बड़ी वैश्विक कंपनियां भारत से भी निकलनी चाहिए

बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में शिक्षा विभाग का भी कामकाज देख रहे है. उन्होंने कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसी बड़ी वैश्विक कंपनियां भारत से भी निकलनी चाहिए और बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम छात्रों में उद्यमिता सोच विकसित करती है. बिजनेस ब्लास्टर्स दिल्ली सरकार का स्टार्ट-अप कार्यक्रम है, जहां 11वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थी बिजनेस विचार प्रतिपादित करते हैं और सरकार उसे आकार देने में उनकी मदद करती है.

सिसोदिया ने दो स्वीमिंग पुल का किया उद्घाटन

सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के विद्यालयों में दो स्वीमिंग पुल का उद्घाटन किया और कहा कि सरकारी एवं निजी विद्यालय के विद्यार्थी एक अप्रैल से उनके लिए पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों पुल के बाद अब दिल्ली सरकार के विद्यालयों में 24 अत्याधुनिक स्वीमिंग पुल हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी तैराकी सीखने के लिए निजी विद्यालयों में जाते हैं, जहां उन्हें भारी शुल्क अदा करना पड़ता है, लेकिन 1 अप्रैल से सरकारी एवं निजी दोनों स्कूलों के ही विद्यार्थी दिल्ली सरकार के विद्यालयों में इन पुल में मुफ्त कोचिंग हासिल करेंगे. दिल्ली के सभी विद्यार्थियों को यहां अपना पंजीकरण कराने का निमंत्रण हैं. उभरते तैराक को प्रशिक्षण देने के लिए इन पुलों में प्रशिक्षित कोच हैं.

Also Read: मध्य प्रदेश: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, अब 31 फीसदी हो जाएगा DA, जानें कब से शुरू होगा भुगतान

Next Article

Exit mobile version