Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है और लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि केरल में मई के अंत में मॉनसून प्रवेश कर गया है लेकिन दिल्ली को अभी झमाझम बारिश के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. इस बीच आपको बता दें कि दिल्ली को गर्मी से किसी प्रकार की राहत नहीं मिली और सोमवार को कई इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा.
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण सप्ताहांत में इस गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला के अनुसार में सोमवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार और शनिवार को अधिकतम तापमान क्रमश: 43.9 डिग्री और 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नजफगढ़ में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 46.4 डिग्री दर्ज किया गया और राष्ट्रीय राजधानी में यह सबसे गर्म स्थान बना रहा.
यहां चर्चा कर दें कि दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून के दस्तक देने की तारीख 27 जून होती है. हालांकि, एक-दो दिन इधर-उधर होने के आसार रहते हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार दिल्ली और एनसीआर में 25 जून को मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है. दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के अलावा इससे सटे राज्यों में भी 25 जून तक मॉनसून के पहुंचने के आसार हैं.
Also Read: Weather Forecast LIVE Update: दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें बिहार-यूपी सहित अन्य राज्यों का मौसम
इस बीच, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून असम और मेघालय के साथ पूरे उत्तर-पूर्वी भारत में सक्रिय बना हुआ है. बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान इन इलाकों में भारी वर्षा हुई. मौसम विभाग ने मंगलवार से दक्षिणी प्रायद्वीप में बारिश में वृद्धि का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल और माहे तथा लक्षद्वीप में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पीतमपुरा और जाफरपुर में अधिकतम तापमान क्रमश: 46.1 डिग्री सेल्सियस, 45.8 डिग्री सेल्सियस और 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने मंगलवार को राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति की चेतावनी देते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम की चेतावनी के लिए अलग-अलग स्तर पर चार रंगों की चेतावनी जारी करती है. इनमें हरा, पीला, नारंगी और लाल शामिल है.
स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने तेज पश्चिमी विक्षोभ और लगातार गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं की कमी को लू के लिये जिम्मेदार ठहराया. एक अनुमान के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तक अधिकतम तापमान गिर कर 40-41 डिग्री सेल्सियस पर आ सकती है.
भाषा इनपुट के साथ