Delhi New CM : दिल्ली का सीएम कौन? इन 10 विधायकों से जेपी नड्डा ने अलग-अलग मुलाकात की
Delhi New CM : दिल्ली के अगले सीएम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जेपी नड्डा ने नवनिर्वाचित 10 विधायकों से अलग-अलग मुलाकात की है.
Delhi New CM : दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? यह सवाल अब भी बना हुआ है. पीएम मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद इसपर से पर्दा उठ सकता है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के भीतर मंथन तेज हो गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नवनिर्वाचित 10 विधायकों से अलग-अलग मुलाकात की, जिसमें आगे की रणनीति पर बातचीत हुई. इन मुलाकातों करने वालों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा, डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे.
ये हो सकते हैं दिल्ली के नये सीएम
मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों पर विचार किया जा रहा है. इनमें प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कुछ महिला नेताओं के नाम भी शामिल हैं. प्रवेश वर्मा युवा नेता हैं जो जाट समुदाय से आते हैं. उनकी पकड़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भी है. वहीं, सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता की पार्टी में मजबूत पकड़ मानी जाती है.
नूपुर शर्मा को सीएम बनाने की मांग
मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इस बीच, सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का नाम भी चर्चा में है, जहां कुछ यूजर्स उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते नजर आ रहे हैं. दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में आई है. पार्टी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला.
ये भी पढ़ें : Delhi New CM : कौन होगा सीएम? दो उपमुख्यमंत्री की चर्चा तेज, इन्हें मंत्री पद दे सकती है बीजेपी
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है कि 15-16 फरवरी को विधायक दल की बैठक हो सकती है. इसमें विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा. चुने गए नेता ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा, लेकिन नाम पर निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा.
मुख्यमंत्री पद के लिए इन नामों की चर्चा
मुख्यमंत्री पद के लिए जिन नामों की चर्चा है, उनमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, मनोज तिवारी, मोहन सिंह बिष्ट, शिखा राय, रेखा गुप्ता, नूपुर शर्मा, मीनाक्षी लेखी और बांसुरी स्वराज शामिल हैं. इनमें से कुछ ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है, ऐसे में यदि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो उन्हें छह महीने के भीतर चुनाव लड़कर जीतना होगा.