Delhi New CM: दिल्ली चुनाव के नतीज के बाद बीजेपी सरकार बनाने में जुटी है. पार्टी में सीएम फेस को लेकर भी जोर-शोर से कवायद जारी है. मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नवनिर्वाचित 10 विधायकों ने अलग-अलग मुलाकात की. बताया जा रहा है कि विधायकों ने नड्डा से मुलाकात के लिए वक्त मांगा था.
किस मुद्दे पर हुई चर्चा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुलाकात में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. नड्डा ने सभी विधायकों को 10 मिनट का समय दिया था. इस मुलाकात में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा, डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे.
कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम?
दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इसपर अभी फैसला नहीं हो पाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15-16 फरवरी को विधायक दल की बैठक हो सकती है. इसी बैठक में फैसला लिया जा सकता है कि विधायक दल का नेता कौन होगा. जो विधायक दल का नेता चुना जाएगा वहीं दिल्ली का नया सीएम होगा. बीजेपी में सीएम के नाम पर मंथन जारी है. सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट समेत कुछ महिलाओं के नाम भी शामिल हैं.
बीजेपी को दिल्ली चुनाव में मिली है प्रचंड जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर ही सिमट गई है. जबकि, कांग्रेस का इस बार भी चुनाव में खाता तक नहीं खुला.
Also Read: दिल्ली सीएम फेस को लेकर क्या बीजेपी फिर चौंकाएगी? जानिए दावेदारी के रेस में किसका पलड़ा भारी