Delhi New CM: किसे मिलेगी दिल्ली की कमान? बीजेपी में बैठकों का दौर जारी, शपथ ग्रहण की तारीख तय!
Delhi New CM: दिल्ली चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद बीजेपी सरकार गठन की तैयारी में है. पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है. इस बीच खबर है बीजेपी 19 या 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह कर सकती है. हालांकि अभी सीएम फेस तय नहीं हो पाया है.
Delhi New CM: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा? चुनाव के नतीजे आने के 6 दिन बाद भी सीएम फेस पर मुहर नहीं लगी है. बीजेपी में बैठकों और मुलाकातों का दौर जारी है. नवनिर्वाचित विधायक लगातार जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं. बीजेपी में भी बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को बीजेपी नेता अहम बैठक कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मीटिंग में शामिल हुए हैं. उम्मीद की जा रही है कि बैठक में सीएम फेस पर कोई ठोस निर्णय हो सकता है.
19 या 20 फरवरी को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है. उम्मीद है कि इस दिन सीएम समेत कुछ और विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. पार्टी की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक नयी सरकार अन्य चीजों के अलावा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बेहतर नागरिक बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देगी. बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा से वापस आ रहे हैं और जल्द ही बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. एक विधायक ने का कि नयी सरकार 19 या 20 फरवरी के आसपास काम करना शुरू कर सकती है.
जेपी नड्डा से मिले नवनिर्वाचित विधायक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नवनिर्वाचित विधायकों के मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को 10 विधायकों से अलग-अलग नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. मुलाकातों करने वालों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा, डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे. इससे पहले गुरुवार और बुधवार को भी नड्डा से नवनिर्वाचित विधायकों ने मुलाकात की थी.
सीएम की रेस में कई नाम शामिल
दिल्ली की सीएम कौन होगा. फिलहाल तो इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है. हालांकि कई ऐसे चेहरे हैं जिन्हें सीएम की रेस का उम्मीदवार बताया जा रहा है. पार्टी भी मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों पर विचार कर रही है. जिन चेहरे पर सबकी नजर टिकी है, या जो सीएम की रेस में सबसे आगे हैं, उनमें प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कुछ महिला नेताओं के नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का नाम भी चर्चा में है, कुछ यूजर्स उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते नजर आ रहे हैं.
सीएम बनने के लिए पार्टी में होड़ नहीं है- अभय वर्मा
वहीं, नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने साफ कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी तरह की होड़ नहीं है. नवनिर्वाचित विधायक अभय वर्मा ने इस बारे में कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए कोई होड़ नहीं है. हमारी पार्टी में विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री या विधायक दल के नेता का चुनाव होता है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की सेवा करने आए हैं और अब विकास, स्वच्छ जल आपूर्ति और लोगों के लिए स्वच्छ हवा जैसे मुद्दों के साथ-साथ यमुना को प्रदूषण से मुक्त करने के बारे में सोच रहे हैं.
Also Read: Delhi New CM : कौन होगा सीएम? दो उपमुख्यमंत्री की चर्चा तेज, इन्हें मंत्री पद दे सकती है बीजेपी