Delhi New CM: क्या सीएम चेहरे को लेकर फिर चौंकाएगी बीजेपी, जानिए किस दिन होगा दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण

Delhi New CM: दिल्ली का नया सीएम कौन होगा इसको लेकर बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. शनिवार को पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इसपर मंथन किया था. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की है. कयास यह भी है कि दिल्ली के सीएम को लेकर एक बार फिर बीजेपी सबको चौंका सकती है.

By Pritish Sahay | February 9, 2025 5:37 PM
an image

Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी में सीएम पद को लेकर कवायद तेज हो गई है. पार्टी में मंथन का दौर जारी है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की. इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं ने सीएम पद को लेकर विचार-विमर्श किया. पार्टी के अंदरखाने से जो खबर है उसके मुताबिक बीजेपी के पास मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों की एक लंबी-चौड़ी लिस्ट है. सीएम चेहरे को लेकर बीजेपी ने एक नेता का बयान सामने आया है. उनके मुताबिक पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राजनीतिक समीकरणों के आधार पर पूर्वांचल की पृष्ठभूमि वाले किसी विधायक, सिख या महिला नेतृत्व पर भी विचार कर सकता है.

क्या एक बार फिर चौंकाएगी बीजेपी?

दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद सीएम पद के लिए कई नेताओं का नाम रेस में आगे हैं. राजनीतिक गलियारों में प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, पवन शर्मा जैसे कई नेताओं के नाम पर चर्चा है. हालांकि हाल के दिनों में बीजेपी सीएम चेहरे को लेकर काफी चौंका रही है. बीते दिनों के फैसलों से साफ है कि पार्टी ने कम चर्चित नेताओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. बीजेपी ने मध्यप्रदेश में मोहन यादव, राजस्थान में भजनलाल शर्मा और ओडिशा में मोहन चरण माझी को चुना था. इस फैसले से कई राजनीतिक विश्लेषक काफी हैरान हुए थे.

कोई नया चेहरा पेश कर सकती है. बीजेपी

दिल्ली सीएम पद के लिए बीजेपी कोई नया चेहरा को सामने कर सकती है. बीजेपी के एक नेता ने कहा है कि “आप कभी नहीं जानते…राष्ट्रीय नेतृत्व एक बिल्कुल नया चेहरा लेकर आ सकता है, जो इस पद के लिए उपयुक्त हो और लोगों की भारी उम्मीदों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करने में सक्षम हो.” इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा. उन्होंने कहा कि सभी नवनिर्वाचित विधायक उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्षम हैं.

कब होगा शपथ ग्रहण ?

दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद दो सवाल उठ रहे हैं, पहला कि दिल्ली का सीएम कौन होगा और दूसरा की शपथ ग्रहण समारोह कब होगा. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी के बाद हो सकता है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह हो इसकी संभावना थोड़ी कम है. इसलिए शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी के बाद ही आयोजित होने की पूरी संभावना है.

Also Read: Delhi Assembly Dissolved: दिल्ली की 7वीं विधानसभा भंग, आतिशी ने दिया इस्तीफा, कौन होगा दिल्ली का नया सीएम?

Exit mobile version