Delhi News: दिल्ली में अमन विहार के सरकारी स्कूल में अचानक बेहोश हो गया 9 साल का बच्चा, अस्पताल में मौत
Delhi News: दिल्ली के अमन विहार इलाके के एक सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा का 9 वर्षीय छात्र अचानक बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 9 साल के एक बच्चे की मौत का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि अमन विहार इलाके के एक सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा का 9 वर्षीय छात्र अचानक बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया गया कि कल यानि शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारण का पता चलेगा.
इससे पहले भी सामने आया था छात्र की संदिग्ध मौत का मामला
इससे पहले, जुलाई महीने में राज पार्क इलाके में 10वीं कक्षा के एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया था. छात्र का शव रेलवे पटरी पर मिला था. परिवार वालों ने पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप है कि छात्र पड़ोसी की बेटी से बात करता था, जिसको लेकर उसे धमकी दी गई थी. मामले की जांच रेलवे पुलिस कर रही है. मृत छात्र की पहचान शिवम (15) के रूप में हुई और वह अपने पिता लक्ष्मण, मां और छोटी बहन के साथ टी ब्लॉक मंगोलपुरी में रहता था. वह यू ब्लॉक स्थित सर्वोदय विद्यालय की दसवीं कक्षा में पढ़ता था. उसके पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं जबकि मां फैक्ट्री में काम करती है.
A 9-year-old student of class II suddenly fainted in a government school in Aman Vihar area of Delhi. He was declared dead when taken to the hospital. The cause of death will be known after the postmortem will be done tomorrow: Delhi Police
— ANI (@ANI) September 23, 2022
सरकारी स्कूल में छत से पंखा गिरने से दो छात्राएं हुई थी घायल
वहीं, अगस्त महीने में बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में सरकारी स्कूल की एक कक्षा में छत में लगा पंखा गिरने से दो छात्राएं घायल हो गईं थी. एक छात्रा ने बताया कि छत में नमी थी और वह टपक रही थी. छात्रा ने कहा, 27 अगस्त को कक्षा में लगा पंखा नीचे गिर गया. छत में नमी थी तथा वह टपक रही थी, जिससे छत में दरार आ गई और पंखा गिर गया. उस वक्त कक्षा में पढ़ाई चल रही थी.