Electricity Subsidy Delhi: दिल्ली में बिजली में मिल रही सब्सिडी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बड़ा बयान दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जिन लोगों को बिजली में सब्सिडी चाहिए उन्हें एक नंबर पर मिस कॉल देना होगा. उन्होंने कहा कि मिस कॉल देने के बाद विभाग की तरफ से एक फॉर्म भेजा जाएगा. उसके बाद भी दिल्ली वासियों को बिजली सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
एक अक्टूबर से लागू होगा नया नियम: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 1 अक्टूबर से बिजली के बिल को लेकर नया नियम लागू हो रहा है. नये नियम के मुताबिक अब से बिजली पर सब्सिडी उन्हीं लोगों को मिलेगी जो लोग चाहेंगे की उन्हें सब्सिडी मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर तक सब्सिडी के लिए आवेदन करने वालों को इस महीने तक की सब्सिडी दी जाएगी
इस नंबर कर करना होगा मिस कॉल: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिजली उपभोक्ता बुधवार से सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए 7011 31 1111 फोन नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं. जिनको भी सब्सिडी चाहिए वो इस नंबर पर मिस कॉल कर दें. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बहुत से ऐसे लोग हैं जो बिजली बिल में सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं.
Also Read: बच्चा चोरी के शक में महाराष्ट्र के सांगली में लाठी-डंडे से साधुओं की पिटाई, नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
बीजेपी पर लगाया पार्टी तोड़ने की कोशिश का आरोप: पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि पंजाब में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के दस विधायकों को तोड़ने की कोशिश की थी. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी राज्यों में विधायकों को खरीद कर सरकार गिराने का काम कर रही है.
भाषा इनपुट के साथ