20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi: दो गुट के बीच हिंसक झड़प मामले में दूसरे युवक की भी मौत, इलाके में तनाव

मध्य दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में सड़क पर हुए झगड़े के दौरान 27 वर्षीय युवक नितेया की हत्या पीट-पीटकर कर दी गयी थी. सिर में चोट लगने के बाद बेहोश हुए नीतेश ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मध्य दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में दो गुटों में झड़प के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल था. इस बीच खबर आ रही है कि हत्या का आरोपी 21 साल के युवक की भी मौत हो गयी है. नितेश की हत्या के आरोप में मोहम्मद अकदास उर्फ अबदास को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन रविवार को उसकी भी मौत हो गयी. यह जानकारी मध्य दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने दी.

दो गुटों में झड़प के बाद की गयी थी युवक की पीट-पीटकर हत्या

मालूम हो मध्य दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में सड़क पर हुए झगड़े के दौरान 27 वर्षीय युवक नितेया की हत्या पीट-पीटकर कर दी गयी थी. सिर में चोट लगने के बाद बेहोश हुए नीतेश ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. सीसीटीवी की तस्वीरों की मदद से पुलिस ने हमलावरों की पहचान अदनान, उजेफा और अब्बास के रूप में की. जिसमें अब्बास की मौत हो चुकी है.

Also Read: दिल्ली से दरभंगा का फ्लाइट किराया दुबई से भी महंगा, मंत्री संजय झा ने चार्ट शेयर कर ‘उड़ान’ पर कसा तंज

क्या है मामला

पुलिस के अनुसार यह घटना 12 अक्टूबर की रात की है जब तीन लोगों ने बाइक सवार कुछ लोगों द्वारा हॉर्न बजाने पर आपत्ति जताई थी. आपत्ति जताने वालों में वह युवक भी शामिल था जिसकी इस झगड़े में जान गई थी. विवाद तब शुरू हुआ था जब नीतेश, आलोक और मोंटी ने बाइक पर सवार तीन लोगों को कथित तौर पर हॉर्न बजाने से मना किया और उनमें से एक के साथ मारपीट की जो नीचे गिर गया. जैसे ही बाइक असंतुलित हुई, बाइक सवार दो अन्य लोग भी गिर गए और दोनों समूहों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. डीसीपी ने कहा, घटना के फुटेज से पता चलता है कि झगड़ा नीतेश और आलोक द्वारा शुरू किया गया था. हालांकि, अंत में, दूसरा पक्ष उन पर भारी पड़ा और उनके साथ मारपीट की.

नितेश की मौत के बाद इलाके भी तनाव

इधर नितेश की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. जिसके बाद सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिये अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, घटना के बाद से, हमने किसी भी तरह की अराजकता से बचने और कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए उस क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. इस घटना का स्पष्ट रूप से कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें