14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को पीटता रहा दिल्ली पुलिस का कॉस्टेबल, दूसरा देखता रहा अब थाना प्रभारी को जारी हुआ नोटिस

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक पुलिसकर्मी द्वारा किशोर से मारपीट करने के मामले में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. मामले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दक्षिणी दिल्ली में एक कांस्टेबल एक लड़के को लाठियों से मार रहा था, वहीं पास में एक और पुलिसकर्मी खड़ा देख रहा था .

नयी दिल्ली : दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक पुलिसकर्मी द्वारा किशोर से मारपीट करने के मामले में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. मामले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दक्षिणी दिल्ली में एक कांस्टेबल एक लड़के को लाठियों से मार रहा था, वहीं पास में एक और पुलिसकर्मी खड़ा देख रहा था .

आयोग ने एक सितंबर तक घटना के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है . अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मामले की जांच शुरू कर दी. लड़के की उम्र और घटना की तारीख का पता नहीं चल पाया है . दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने कहा है कि उसने ऑनलाइन प्रकाशित हुई एक खबर का स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें घटना का वीडियो भी था.

Also Read: दिल्ली में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, अगस्त में ऐसे बढ़ रहा संक्रमण, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इस वीडियो में दिखा है कि आर के पुरम में एक पुलिसकर्मी ने एक लड़के से मारपीट की जबकि पास में खड़ा दूसरा पुलिसकर्मी उसे देख रहा था. इसमें कहा गया कि लड़का खाने की तलाश में रात में सड़कों पर भटक रहा था. आयोग ने कहा कि वह पुलिसकर्मियों के ऐसे कठोर और संवेदनहीन बर्ताव की कड़ी निंदा करता है .

डीसीपीसीआर ने आर के पुरम के थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया और घटना में संलिप्त दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान करने को कहा है. इसके साथ ही आईपीसी की धारा 166 (लोकसेवक द्वारा कानून की अवज्ञा, किसी व्यक्ति को जख्मी करने की मंशा से की गयी कार्रवाई), 322 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाने) और किशोर न्याय (बाल देखभाल और संरक्षण) कानून,2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज करने को कहा गया है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें