एसिड अटैक केस में दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट को जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

एसिड अटैक मामले में दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी को नोटिस जारी है. खबर है कि तेजाब से हमला करने के लिए आरोपी ने ऑनलाइन प्लेटफार्म वाली कंपनी फ्लिपकार्ट से खरीदा था. गौरतलब है कि बुधवार की सुबह को आरोपी ने छात्रा पर तेजाब से हमला कर दिया था.

By Pritish Sahay | December 15, 2022 4:37 PM
an image

दिल्ली में बुधवार को छात्रा पर एसिड अटैक मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन सामान सप्लाई करने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट को नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने तेजाब हमले के लिए एसिड फ्लिपकार्ट से खरीदा था. बता दें, हमले में छात्रा 8 फीसदी झुलस गई है. इसका इलाज दिल्ली के सफदरगंज में चल रहा है.

तीन आरोपी गिरफ्तार पुलिस कर रही है पूछताछ: घटना की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक एसिड अटैक की घटना दिल्ली के द्वारका की है. जहां सुबह साढ़े सात बजे के करीब बाइक सवार दो लोगों ने छात्रा पर एसिड अटैक कर दिया. छात्रा का चेहरा बुरी तरह झुलस गया.

बदला लेने के इरादे से हुआ हमला: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले करने वाले युवकों में से एक आरोपी पीड़िता का पहले दोस्त था. लेकिन बीते कुछ दिनों से उसकी फ्रेंडशिप ब्रेक हो गयी थी जिसके बाद आरोपी ने बदला लेने के इरादे से छात्रा पर हमला कर दिया.

एसिड के खुदरा बिक्री पर लगे प्रतिबंध: दिल्ली के द्वारका इलाके में एसिड अटैक की घटना के बाद कई लोग एसिड की खुदरा बिक्री बंद करने की मांग कर रहे हैं. महिला आयोग ने भी इस मांग का समर्थन किया है. दिल्ली महिला आयोग ने एसिड हमले की घटना के बाद एसिड की खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट मांगने के लिए दिल्ली सरकार के गृह विभाग को नोटिस जारी किया है.

Exit mobile version