Loading election data...

गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर बंद रहेगी आवाजाही

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस करीब है. गणतंत्र दिवस की परेड के रिहर्सल से पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. जारी एडवाइजरी के मुताबिक, 17 जनवरी से 21 जनवरी तक राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंधित होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 11:25 AM

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस करीब है. गणतंत्र दिवस की परेड के रिहर्सल से पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. जारी एडवाइजरी के मुताबिक, 17 जनवरी से 21 जनवरी तक राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंधित होगा. ये प्रतिबंध सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए होगा. इसके अलावा विजय चौक से इंडिया गेट तक का मार्ग भी यातायात के लिए बंद रहेगा.

गणतंत्र दिवस की यह परेड राजपथ पर विजय चौक से सी-हेक्सागोन तक के लिए होगी. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार रिहर्सल को देखते हुए ट्रैफिक के रुट में डायवर्ट किया जाएगा. वहीं, परेड को लेकर यात्रियों से यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने को कहा गया है.

वहीं, गणतंत्र दिवस की यह परेड को लेकर गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि, परेड का रूट बीते साल की तरह ही होगा. बीते साल की तरह ही यह परेड छोटी होगी. मार्चिंग दल लाल किले के बजाय इंडिया गेट सी-हेक्सागोन पर खत्म होगी.

सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि, इस बार से गणतंत्र दिवस का जश्न 23 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा. दरअसल, सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल करने के लिए यह जश्न 24 जनवरी की बजाय अब 23 जनवरी से शुरू होगा.

Posted by: Pritish Shaya

Next Article

Exit mobile version