JNU स्कॉलर साजिद बिन सईद पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, सेना पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप
नयी दिल्ली : ट्विटर पर नफरत फैलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्कॉलर (JNU Scholar) साजिद बिन सईद पर मुकदमा किया है. पुलिस से साजिद पर अपने ट्वीट के माध्यम से नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. साजिद ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से भारतीय सेना (Inadian Army) पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
नयी दिल्ली : ट्विटर पर नफरत फैलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्कॉलर (JNU Scholar) साजिद बिन सईद पर मुकदमा किया है. पुलिस से साजिद पर अपने ट्वीट के माध्यम से नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. साजिद ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से भारतीय सेना (Inadian Army) पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
हालांकि, पुलिस ने अभी तक साजिद को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही दिल्ली पुलिस साजिद से पूछताछ कर सकती है. बता दें कि कश्मीर को लेकर सईद ने भारतीय सेना पर कई अपमानजनक आरोप लगाये हैं. सईद ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर भी निशाना साधा है.
सईद ने ट्वीट किया, ‘भारतीय सेना कश्मीरियों के नरसंहार को अंजाम देती है जो आरएसएस द्वारा तैयार किया जाता है. भाजपा सरकार को अपने क्षेत्रीय लालच को रोकना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र द्वारा गारंटीकृत स्व-निर्णय के लिए कश्मीरियों के अधिकार को स्वीकार करने के लिए तैयार होना चाहिए. अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा इस मुद्दे में हस्तक्षेप करने का सही समय आ गया है.’
दूसरी ओर, आज शनिवार को ही दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के एक और पीएचडी स्कॉलर शरजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. पुलिस ने इमाम पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप पत्र दायर किया है.
शरजील इमाम दिसंबर 2019 में जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर हुई हिंसा और फरवरी 2020 के दिल्ली दंगों में आरोपी है. इमाम पर दिल्ली, असम और उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों द्वारा राजद्रोह, दंगे और सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने के लिए मामले दर्ज किये गये हैं.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.