BJP के 10 वीडियो Vs केजरीवाल के 10 काम.. एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली की राजनीति गर्म
अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, एमसीडी चुनाव बड़ा साफ होता जा रहा है. भाजपा के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के 10 काम. जनता को तय करना है कि उनको भाजपा के 10 वीडियो चाहिए या केजरीवाल के 10 काम चाहिए.
एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा को जवाब देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 वीडियो और केजरीवाल के 10 काम पर वोटिंग होगी. जनता 4 दिसंबर का इंतजार कर रही है.
MCD चुनाव, दो लाइनों में –
बीजेपी के दस वीडियो
बनाम
केजरीवाल के दस काम
4 दिसंबर को जनता जवाब दे देगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2022
भाजपा के वीडियो का जनता देगी जवाब- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, एमसीडी चुनाव बड़ा साफ होता जा रहा है. भाजपा के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के 10 काम. जनता को तय करना है कि उनको भाजपा के 10 वीडियो चाहिए या केजरीवाल के 10 काम चाहिए. उन्होंने कहा, 4 तारीख को चुनाव है. दिल्ली की जनता इन सब वीडियो का जवाब दे देगी.
सत्येंद्र जैन के सीसीटीवी फुटेज पर उठ रहा सवाल
बताते चले कि एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल हो रहा है. जैन फिलहाल मनी लॉड्रींग के मामले में जेल में बंद हैं. भाजपा ने जैन का वीडियो जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा द्वारा जारी वीडियो में जैन को वीआईपी की तरह जेल में सेवाएं दी जा रही है. इधर आप के कई नेता जारी वीडियो पर बचाव करते दिख रहे हैं.
Also Read: दिल्ली एमसीडी चुनाव में राजनीतिक दलों की बढ़ी सक्रियता, भाजपा जल्द जारी करेगी चुनावी घोषणापत्र
CBI ने मनीष सिसोदिया को दिया क्लीन चिट
सीबीआई द्वारा शराब नीति पर दाखिल चार्जशीट पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है. कल की चार्जशीट से यह साबित हो गया है कि इनको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ रत्ती भर भी सबूत नहीं मिला है. उन्होंन काह, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार है. दिल्ली की जनता इसका भी जवाब जल्द देगी.