Delhi Pollution: खतरनाक लेवल पर पहुंचा दिल्ली में प्रदूषण, AQI-300 के पार, एक्शन में दिल्ली सरकार
Delhi Pollution: दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में तेरह हॉटस्पॉट पर प्रदूषण के विभिन्न स्थानीय स्रोतों की पहचान की गई. वहीं हवा में धूल कणों की जांच के लिए 80 एंटी स्मॉग गन तैनात की जाएगी.
Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. अब यह खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार कर गया है. प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से आज हाई लेवल बैठक भी की गई. मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्दियां आ रही हैं और वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. दिल्ली में स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट हैं जहां AQI 300 को पार कर गया है. दिल्ली के वजीरपुर, मुंडका, रोहिणी, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, द्वारका सेक्टर-8, बवाना, नरेला, विवेक विहार, ओखला फेज 2, पंजाबी बाग, अशोक विहार और आरके पुरम में AQI का स्तर सबसे ज्यादा है, उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इसके पीछे के स्थानीय स्रोतों का पता लगाने का निर्देश दिया है.
13 स्थानों पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए बनाई गई समितियां
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. वहीं 13 ऐसे हॉटस्पॉट हैं जहां प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है. इन 13 हॉटस्पॉट के लिए 13 समन्वय समिति का गठन किया गया है, वहां के स्रोतों की पहचान कर ली गई है और एमसीडी डीसी को इसका प्रभारी बनाया गया है. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कल वे मैदान का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की ओर से मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात की जाएगी ताकि वहां धूल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके. गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरी दिल्ली खराब हवा में सांस ले रही है. लेकिन 13 ‘हॉटस्पॉट’ में वायु की गुणवत्ता बहुत खराब’ है, जहां एक्यूआई 300 को पार कर गया है. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट ऐसे क्षेत्र हैं जहां प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है.
हरियाणा में पराली जलाने पर होगी एफआईआर
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है तो वहीं प्रदूषण को लेकर हरियाणा सरकार भी सख्त हो गई है. हरियाणा में पराली जलाने को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से फरमान जारी किया गया है कि जो भी किसान पराली जलाते हैं उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. कार्रवाई की शुरुआत 15 सितंबर 2024 से की जा रही है. भाषा इनपुट के साथ