Loading election data...

दिल्ली में पोस्टर विवाद पर एक्शन में AAP, जंतर-मंतर पर कल जनसभा को संबोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान

Poster War in Delhi: पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर हुए कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाली है. प्रदर्शन में दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Samir Kumar | March 22, 2023 7:04 PM

Poster War in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर हुए कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाली है. AAP के इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के ये दोनों प्रमुख नेता जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का नारा बुलंद करेगी AAP

आम आदमी पार्टी इस विवाद में अब खुलकर सामने नजर आती दिख आ रही है. आप के संयोजक गोपाल राय ने एलान किया है कि आम आदमी पार्टी जंतर-मंतर से मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा बुलंद करेगी.

जानिए क्या है मामला

दरअलस, दिल्ली के कई इलाकों में पीएम मोदी के विरोध में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए थे. दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पीएम मोदी समेत अन्‍य आपत्तिजनक पोस्‍टर मामलों में दिल्ली पुलिस ने अभी तक कुल 138 एफआईआर दर्ज की हैं. साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कुल दर्ज एफआईआर में 36 एंटी मोदी पोस्टर लगाने को लेकर हैं. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल राय ने कहा, पोस्टर लगाने पर एफआईआर दर्ज की है, क्या आपत्तिजनक पोस्टर है? ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का नारा आम आदमी पार्टी अगर दे रही है, तो दिक्कत क्या है?

पोस्टर विवाद पर बीजेपी ने दी ये प्रतिक्रिया

वहीं, पोस्टर विवाद पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना का कहना है कि कानून के अनुसार प्रिंटर के नाम के साथ पोस्टर लगाने होते हैं. आम आदमी पार्टी ने पोस्टर लगाने में कानून का पालन नहीं किया. AAP में हिम्मत नहीं है कि वे कहे उसी ने पोस्टर लगाएं हैं. उन्होंने कहा, एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी, कुछ यही आलम आम आदमी पार्टी का है. आप पोस्टर लगवाते हो बिना नाम के, जब एफआईआर होती है, तो चिल्लाना शुरू कर देते हो कि देश के अंदर लोकतंत्र नहीं है. कानून तो आप मानते नहीं, इसलिए पोस्टर लगवा दिए. हिम्मत है, तो नाम डालिए. कानून अपना काम कर रहा है. जिसपर राजनीति करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए.

Also Read: Jammu Kashmir: अमित शाह बोले, आर्टिकल 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में स्थापित हो रही शांति

Next Article

Exit mobile version