13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में आफत की बारिश, जलजमाव के कारण एक व्यक्ति की डूबने से मौत, अभी जारी रहेगी बारिश

दिल्ली में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से यहां भयंकर जलजमाव हो गया है. जलजमाव की वजह से कई दुर्घटनाएं भी हो रही है. पुल प्रह्लाद पुर इलाके में जलजमान की वजह से एक 27 व्यक्ति की डूबकर मौत हो गयी है.

दिल्ली में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से यहां भयंकर जलजमाव हो गया है. जलजमाव की वजह से कई दुर्घटनाएं भी हो रही है. पुल प्रह्लाद पुर इलाके में जलजमान की वजह से एक 27 व्यक्ति की डूबकर मौत हो गयी है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जलजमाव की वजह से एक व्यक्ति वीडियो बनाते हुए रेलवे अंडरपास के नीचे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी.

मृतक की बहन ने एएनआई को बताया कि मेरे पास यह सूचना देते हुए फोन आया कि मेरे भाई की मौत हो गयी है. हम एम्स गये लेकिन मैं उसे आखिरी बार देखने की हिम्मत नहीं जुटा पायी.

गौरतलब है कि दिल्ली में हो रही लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन इस तरह की घटनाएं दिल्ली की व्यवस्था पर कई सवाल उठा रही है. वहीं दिल्ली के द्वारका इलाके से एक ऐसी ही खबर सामने आयी जिसमें लगातार बारिश की वजह से सड़क पर गड्‌ढा हो गया और पूरी कार उस गड्ढे में समा गयी.

Also Read: दिल्ली के द्वारका में खौफनाक हादसा, देखते ही देखते ड्राइवर समेत गड्ढे में समा गई पूरी कार

हालांकि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई , लेकिन ड्राइवर कार सहित गड्ढे में समा गया था. उसे बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें