दिल्ली में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से यहां भयंकर जलजमाव हो गया है. जलजमाव की वजह से कई दुर्घटनाएं भी हो रही है. पुल प्रह्लाद पुर इलाके में जलजमान की वजह से एक 27 व्यक्ति की डूबकर मौत हो गयी है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि जलजमाव की वजह से एक व्यक्ति वीडियो बनाते हुए रेलवे अंडरपास के नीचे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी.
Delhi: A 27-year-old man drowns at a waterlogged underpass in Pul Prahlad Pur, allegedly while shooting a video on mobile phone
"I received a call stating that my brother has died. We went to AIIMS but I couldn't gather enough courage to see him for last time," says his sister pic.twitter.com/TpyJ4qGjAO
— ANI (@ANI) July 19, 2021
मृतक की बहन ने एएनआई को बताया कि मेरे पास यह सूचना देते हुए फोन आया कि मेरे भाई की मौत हो गयी है. हम एम्स गये लेकिन मैं उसे आखिरी बार देखने की हिम्मत नहीं जुटा पायी.
गौरतलब है कि दिल्ली में हो रही लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन इस तरह की घटनाएं दिल्ली की व्यवस्था पर कई सवाल उठा रही है. वहीं दिल्ली के द्वारका इलाके से एक ऐसी ही खबर सामने आयी जिसमें लगातार बारिश की वजह से सड़क पर गड्ढा हो गया और पूरी कार उस गड्ढे में समा गयी.
Also Read: दिल्ली के द्वारका में खौफनाक हादसा, देखते ही देखते ड्राइवर समेत गड्ढे में समा गई पूरी कार
हालांकि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई , लेकिन ड्राइवर कार सहित गड्ढे में समा गया था. उसे बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.
Posted By : Rajneesh Anand