Delhi Rain Alert: भारी बारिश से दिल्ली बेहाल, संजय सिंह ने कहा- भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी  

Delhi Rain Alert: राजधानी दिल्ली में 31 जुलाई को हुई भारी बारिश से सड़क नदी बन गई है. इसी के चलते दिल्ली में स्कूल कॉलेज बंद किया गया है. हर अपडेट पढ़ने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

By Aman Kumar Pandey | August 1, 2024 12:39 PM

लाइव अपडेट

BJP भ्रष्टाचार में डूबी- संजय सिंह

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,” हर जगह रिसाव है. पुल टूट रहे हैं. भाजपा भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. देश में क्या हो रहा है? चुनावी बांड के जरिए बीजेपी ने कितनी रिश्वत ली है? संसद के अंदर बारिश का पानी रिस रहा है. उन्हें कम से कम यह तो सोचना चाहिए था कि पीएम मोदी भी वहां बैठते हैं.''

ग्रेटर नोएडा में बारिश की वजह से गिरी दीवार, 2 की मौत

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, दादरी में बारिश की वजह से दीवार गिर गई जिसकी चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई.

घरों से बारिश का पानी बाहर निकालते लोग

इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की इमारत में पानी घुसते ही उसे बाहर निकाला जा रहा है। दिल्ली में भारी बारिश हुई और राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है।

दिल्ली ITO में जलभराव

भारी बारिश के चलते दिल्ली के ITO इलाके में जलभराव हो गया है.

दिल्ली के कई इलाकों में जल भराव

भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखा गया. रामलीला मैदान के पास सिविक सेंटर के बाहर के दृश्य.

दिल्ली में स्कूल की दीवार गिरी

भारी बारिश के कारण दिल्ली के दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार गिर गई, जिससे आसपास खड़े वाहनों को नुकसान हुआ.

दिल्ली में मकान ढहा

भारी बारिश के बाद सब्जी मंडी इलाके में एक घर ढह गया. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

दिल्ली में मकान ढहा

भारी बारिश के बाद सब्जी मंडी इलाके में एक घर ढह गया. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

दिल्ली में स्कूल कॉलेज बंद- शिक्षा मंत्री आतिशी

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने घोषणा की है कि गुरुवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज शाम हुई बहुत भारी बारिश और कल भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे.’’

नाले में डूबने से मां और 3 वर्षीय बेटे की मौत

पुलिस के मुताबिक गाजीपुर में तनुजा और उनका 3 वर्षीय बेटा प्रियांश मार्केट से घरेलू सामान खरीदने के लिए निकले थे. तभी बारी जलभराव के कारण वे नाले में फिसल गए और डूब गए. यह घटना नोएडा के खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास हुई, यहां अभी सड़क किनारे नाले का निर्माण चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version