Delhi Rain : दिल्ली में बारिश की वजह से आई कांग्रेस और आप के बीच दरार
Delhi Politics : दिल्ली में बारिश की वजह से जलभराव हो गया था. इसको लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने इसके लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार बताया है.
Delhi Politics : लोकसभा चुनाव में एक साथ दिल्ली में उतरने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच रिश्ते खराब होते जा रहे हैं. दिल्ली में बारिश के बाद से दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग जारी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जलभराव की समस्या को लेकर दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के बयान का जवाब दिया है. सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी दलों को इस तरह की बहस में उलझने के बजाय संविधान की लड़ाई में एकजुट रहना चाहिए. देश में विपक्षी दल संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. विपक्षी दलों के बीच इस तरह की तल्खी ठीक नहीं है.
संकट के समय दिल्ली सरकार भाग जाती है: कांग्रेस
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार को मानसून के बारे में पहले से ही अलर्ट किया गया था. यादव ने कहा कि दिल्ली में ऐसा कोई इलाका नहीं बचा जहां जलभराव न हुआ हो. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, पार्क, रिहायशी इलाका…सभी जगह केवल पानी ही पानी नजर आया. पहली बार दिल्ली बारिश की वजह से थम सी गई. हमारी ओर से सरकार को अलर्ट भी किया गया था, लेकिन संकट के समय दिल्ली सरकार भाग जाती है.
दिल्ली में बारिश की वजह से जलभराव
शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मानसून की बारिश की वजह से जलभराव हो गया. वसंत विहार में निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन मजदूर फंस गए, जिनमें से दो के शव निकाले जा चुके हैं. इसके अलावा भी बारिश की वजह से हुए हादसों में पांच लोगों की जान गई.
Read Also : Delhi Rain: किसी को लगा करंट, कोई बारिश के पानी में डूबा, अबतक छह लोगों की मौत