12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Rain: किसी को लगा करंट, कोई बारिश के पानी में डूबा, अबतक छह लोगों की मौत

Delhi Rain: दिल्ली में मानसून की पहली बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. राजधानी के कई पॉश इलाकों में पानी भर गया. अबतक हादसों में छह लोगों की जान जाने की खबर है.

Delhi Rain: दिल्ली में शुक्रवार को मानसून के पहले दिन लगातार तीन घंटे तक बारिश हुई. पिछले 88 सालों में इस महीने हुई यह सबसे अधिक बारिश है. बारिश से जुड़े हादसों में राष्ट्रीय राजधानी में 6 लोगों की मौत हो गई. वसंत विहार में निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे तीन मजदूरों में से एक का शव NDRF की टीम द्वारा बाहर निकाला गया जबकि अन्य दो मजदूरों के लिए तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है.

हादसों पर एक नजर

  1. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक कैब चालक की मौत हो गई.
  2. रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं न्यू उस्मानपुर इलाके में बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की जान चली गई.
  3. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक अंडरपास में जमा बारिश के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
New Project 78
Delhi rain: किसी को लगा करंट, कोई बारिश के पानी में डूबा, अबतक छह लोगों की मौत 3

4. वसंत विहार में शुक्रवार सुबह एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए. बचाव कार्य अभी जारी है. एक मजदूर का शव निकाला जा चुका है.

Read Also : Weather Forecast: दिल्ली में होगी भारी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

दिल्ली में टूटा 88 साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग ने बताश कि, 1936 के बाद दिल्ली में पिछले 88 साल में जून में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. 1901 से 2024 की अवधि में यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है. मानसून की पहली बारिश में ही दिल्ली के कई पॉश इलाकों में पानी भर गया. इन इलाकों में लुटियंस दिल्ली भी शामिल है, जहां कई मंत्रियों और सांसदों का आवास है.

New Project 76
Delhi rain: किसी को लगा करंट, कोई बारिश के पानी में डूबा, अबतक छह लोगों की मौत 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें