Loading election data...

दिल्ली में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक, गर्मी से राहत

Delhi NCR Rain राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को मॉनसून की बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, दूसरी ओर प्रगति मैदान और मयूर विहार समेत दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव (Water Logging) से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. दरअसल, बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गयी और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रहने के बीच मध्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2021 6:23 PM

Delhi NCR Rain राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को मॉनसून की बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, दूसरी ओर प्रगति मैदान और मयूर विहार समेत दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव (Water Logging) से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. दरअसल, बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गयी और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रहने के बीच मध्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली में बारिश के बाद प्रगति मैदान इलाके में जलभराव से जुड़ा विजुअल शेयर किया है. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया और इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दी. दिल्ली में तेज बारिश के बाद कई मयूर विहार इलाके में जलभराव हो गया. दिल्ली में ठंडी हवाएं चलाने के साथ घने बादलों के बीच एक तरफ जहां बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है, वहीं बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग के अनुसार, 15 जुलाई को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. इसी तरह का मौसम 16 जुलाई को भी रहने का अनुमान है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 17 जुलाई को भी बादल छाए रहने के साथ ही गरज के साथ बारिश होगी. इतना ही नहीं, दिल्ली में 20 जुलाई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना जतायी जा रही है. इस दौरान दिल्ली में लगातार तापमान में भी गिरावट जारी रहने का अनुमान है.

Also Read: Exam Fees वापसी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने CBSE से 8 हफ्ते में मांगा जवाब, कहा- वापस हो सकता है या नहीं?

Next Article

Exit mobile version