नयी दिल्ली (New Delhi) में सोमवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके चलते कई स्थान पर बिजली गुल हो गई. मौसम में आए बदलाव के कारण कई दिन से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत मिली. बारिश के साथ बादल भी गरजे और 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. तेज हवाओं के जामा मस्जिद के बीच में स्थित गुंबद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही बहादुर शाह जफर मार्ग पर एक्सप्रेस बिल्डिंग की कई एसी यूनिट टूटकर लटक गईं.
हरियाणा: शहर में अचानक से मौसम में बदलाव और तेज़ बारिश हुई। तस्वीरें सूरज कुंड, फरीदाबाद से हैं। pic.twitter.com/Anbi2nhnxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने दिन में शहर में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया था. विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) के 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर के कुछ हिस्सों में रविवार की शाम हल्की बारिश होने के बाद अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Also Read: Monsoon Updates : आपके राज्य में कब से होगी मॉनसून की झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आज भारी बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलीं जिसके चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़कर कर ज़मीन पर गिरे. वहीं, तेज़ बारिश और आंधी में जामा मस्जिद के बीच में स्थित गुंबद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि तेज़ बारिश और आंधी में जामा मस्जिद के बीच में स्थित गुंबद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया,उसके 2-3 टुकड़े हुए हैं जो ज़मीन पर गिरे हैं. अगर इसे तुरंत नहीं हटाया गया तो ये अपने सामने स्थित दीवार और बीच के पूरे गुंबद को क्षति पहुंचाएगा.
दिल्ली के आस-पास के राज्य जैसै हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी मौसम बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) सिकंदर राव, हाथरस (यूपी), भिवाड़ी (राजस्थान) में भी हल्की से मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.