7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Rainfall: दिल्ली में बारिश ने मचाई तबाही, जामा मस्जिद का गुंबद समेत कई हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

सोमवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके चलते कई स्थान पर बिजली गुल हो गई. मौसम में आए बदलाव के कारण कई दिन से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत मिली.

नयी दिल्ली (New Delhi) में सोमवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके चलते कई स्थान पर बिजली गुल हो गई. मौसम में आए बदलाव के कारण कई दिन से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत मिली. बारिश के साथ बादल भी गरजे और 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. तेज हवाओं के जामा मस्जिद के बीच में स्थित गुंबद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही बहादुर शाह जफर मार्ग पर एक्सप्रेस बिल्डिंग की कई एसी यूनिट टूटकर लटक गईं.


41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने दिन में शहर में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया था. विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) के 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर के कुछ हिस्सों में रविवार की शाम हल्की बारिश होने के बाद अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Also Read: Monsoon Updates : आपके राज्य में कब से होगी मॉनसून की झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट
जामा मस्जिद का गुंबद हुआ क्षतिग्रस्त

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आज भारी बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलीं जिसके चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़कर कर ज़मीन पर गिरे. वहीं, तेज़ बारिश और आंधी में जामा मस्जिद के बीच में स्थित गुंबद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि तेज़ बारिश और आंधी में जामा मस्जिद के बीच में स्थित गुंबद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया,उसके 2-3 टुकड़े हुए हैं जो ज़मीन पर गिरे हैं. अगर इसे तुरंत नहीं हटाया गया तो ये अपने सामने स्थित दीवार और बीच के पूरे गुंबद को क्षति पहुंचाएगा.

इन राज्यों में मौसम के बदलने की संभावना

दिल्ली के आस-पास के राज्य जैसै हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी मौसम बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) सिकंदर राव, हाथरस (यूपी), भिवाड़ी (राजस्थान) में भी हल्की से मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel