24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Rains: दिल्ली-NCR में जोरदार आंधी से उखड़े पेड़, कई फ्लाइट्स डायवर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम ?

Delhi Rains: दिल्ली-NCR में गरज के साथ छींटे पड़ने और बारिश के कारण सोमवार को तापमान में खासी गिरावट आयी. सुबह 5.40 बजे से सात बजे के बीच तापमान 11 डिग्री गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस हो गया. सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Delhi Rains: दिल्ली में सोमवार की सुबह आंधी और बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तो दर्ज किया गया लेकिन आंधी और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ. जगह-जगह पर दिल्ली में जलजमाव नजर आया. दिल्ली हवाई अड्डे के सूत्र के हवाले से न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि कम से कम 19 उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, इंदौर, अमृतसर और मुंबई के लिए डायवर्ट किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हुई. बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में सड़क पर जलभराव हुआ.

Undefined
Delhi rains: दिल्ली-ncr में जोरदार आंधी से उखड़े पेड़, कई फ्लाइट्स डायवर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम? 4
आंधी के कारण पेड़ उखड़ गये दिल्ली में

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंधी के कारण पेड़ उखड़ गये और सप्ताह के पहले कार्य दिवस पर आईटीओ, डीएनडी और एम्स के पास विभिन्न जगहों पर यातायात जाम की सूचना मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, यह इस मौसम की पहली मध्यम-तीव्रता वाली आंधी थी. गर्मी की शुरुआत एक मार्च से मानी जाती है. मौसम विभाग ने कहा कि आम तौर पर मार्च और मई के बीच 12 से 14 दिनों तक गरज के साथ बारिश होती है. लेकिन इस मौसम में केवल चार से पांच बार गरज के साथ बारिश हुई और वह भी ज्यादातर शुष्क रही.

Undefined
Delhi rains: दिल्ली-ncr में जोरदार आंधी से उखड़े पेड़, कई फ्लाइट्स डायवर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम? 5
सोमवार को तापमान में खासी गिरावट

गरज के साथ छींटे पड़ने और बारिश के कारण सोमवार को तापमान में खासी गिरावट आयी. सुबह 5.40 बजे से सात बजे के बीच तापमान 11 डिग्री गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस हो गया. सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुबह 8.30 बजे तक 12 मिलीमीटर बारिश हुई. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read: Weather Forecast LIVE Update: दिल्ली-NCR में खतरनाक बारिश-आंधी, बिहार-झारखंड में अलर्ट, जानें मौसम का हाल दिल्ली में कार पर गिरा पेड़

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं जिसकी वजह से कई पेड़ उखड़ गये. एक वीडियो न्यू मोती बाग से सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि एक कार पर पेड़ गिर गया है. घटना के समय कार के अंदर मौजूद कार सवार सुरक्षित बाहर निकल लिये गये.

Undefined
Delhi rains: दिल्ली-ncr में जोरदार आंधी से उखड़े पेड़, कई फ्लाइट्स डायवर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम? 6
गुरुग्राम में भारी बारिश से यातायात जाम

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर के गुरुग्राम में सोमवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश और आंधी के कारण लोगों को लंबे समय तक बिजली कटौती और यातायात जाम का सामना करना पड़ा. कई यात्री सड़कों पर फंस गए और जलजमाव के कारण यातायात जाम हो गया. आंधी के दौरान कई पेड़ उखड़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें