दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 2.42%, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,649 नए केस, 189 मौतें
Coronavirus Delhi News देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के जारी प्रकोप और ब्लैक फंगस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 2.5 फीसदी रह गई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,649 नए मामले सामने आए है और यह 27 मार्च के बाद से अबतक के सबसे कम संख्या है. साथ ही 5158 मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया हैं. जबकि, इस अवधि में कोरोना संक्रमित 189 मरीजों की मौत हुई है.
Coronavirus Delhi News देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के जारी प्रकोप और ब्लैक फंगस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 2.5 फीसदी रह गई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,649 नए मामले सामने आए है और यह 27 मार्च के बाद से अबतक के सबसे कम संख्या है. साथ ही 5158 मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया हैं. जबकि, इस अवधि में कोरोना संक्रमित 189 मरीजों की मौत हुई है.
दिल्ली में शनिवार को 24 घंटे में संक्रमण के कुल 2260 मामले दर्ज किए गए थे. आंकड़ों के अनुसार, रविवार को पिछले 24 घंटे में 68 हजार 043 कोरोना टेस्ट किए गए. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 1 करोड़ 87 लाख 27 हजार 191 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 64 हजार 319 लोगों को वैक्सीन दी गई. दिल्ली में अब तक कुल 50 लाख 81 हजार 898 लोगों को वैक्सीन दी गई है. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना से 23 हजार 202 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना के कुल मामले 14 लाख 16 हजार 868 मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में 13 लाख 66 हजार 056 मरीज रिकवर हुए है. अब दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज 27 हजार 610 रह गए हैं.
दिल्ली में लॉकडाउन के बेहतर नतीजों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में और एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर दिया है. दिल्ली में अब 31 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने कई लोगों से सलाह-मशविरा किया और आम राय लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में थी, इसलिए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि लॉकडाउन 31 मई की सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था. इसकी अवधि 5वीं बार बढ़ाई गयी है. मेट्रो ट्रेन सेवाओं के निलंबन समेत लॉकडाउन के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे.
Upload By Samir