Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का 9वां मरीज, देश में संक्रमितों की संख्या हुई 14
Monkeypox in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है. संक्रमित महिला को 16 सितंबर को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, नये मामले सामने आने के बाद भारत में इसके कुल संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है.
Monkeypox in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है. दिल्ली में नाइजीरिया की एक 30 वर्षीय महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित हो गई है. महिला में मंकीपॉक्स के लक्षण पाये जाने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. वहीं, नये मामले सामने आने के बाद भारत में इसके कुल संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है.
संक्रमित महिला अस्पताल में भर्ती: अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित महिला को 16 सितंबर को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके पहले नाइजीरियाई मूल के एक और व्यक्ति को रविवार को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अभी उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है.
क्या है मंकीपॉक्स: गौरतलब है कि मंकीपॉक्स एक दुर्लभ बीमारी है, जो मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण फैलने से होती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि मंकीपॉक्स जानवरों से मनुष्यों में प्रसारित होने वाला एक वायरस जूनोसिस है. इस बीमारी में चेचक के रोगियों के समान लक्षण होते हैं. मंकीपॉक्स वायरस किसी संक्रमित शख्स या जानवर के संपर्क में आने के बाद फैलता है.
मंकीपॉक्स के लक्षण: मंकीपॉक्स के लक्षण चिकनपॉक्स की तरह ही होते हैं. ये ज्यादा खतरनाक नहीं है. एक नजर डालते हैं मंकीपॉक्स के लक्षण पर.
-
सिरदर्द
-
बुखार
-
लिंफ नोड्स में सूजन
-
शरीर में दर्द और कमर दर्द
-
ठंड लगना
-
थकान महसूस करना
-
चेहरे और मुंह के अंदर छाले होना
-
हाथ-पैर में रैशेज होना
मंकी पॉक्स से बचने के उपाय
-
मंकीपॉक्स का जरा भी लक्षण नजर आएं तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें.
-
मंकीपॉक्स के लक्षण जैसे स्किन में रैशेज हो तो दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से बचे.
-
जिस व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिख रहे हैं, उनकी चादर, तौलिया या कपड़ों जैसी पर्सनल चीजों का इस्तेमाल ना करें.
-
बार-बार अपने हाथों को साबुन या फिर सैनिटाइजर से साफ करें.
-
मंकीपॉक्स के लक्षण दिखते ही घर के एक कमरे में सिमट जाएं.
-
अपने पालतू जानवरों से भी दूरी बनाकर रखें.
भाषा इनपुट के साथ