दिल्ली में आज 20,718 नये मामले, 30 की मौत, पाॅजिटिविटी रेट 30.64 प्रतिशत पर पहुंचा

दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी की वजह बीते दिन कम जांच किये जाने को माना जा रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 24,383 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत रही थी जबकि 34 रोगियों की मौत हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 6:59 PM

देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार 718 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 30 संक्रमितों की मौत हो गयी है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी है. मंत्रालय ने बताया है कि दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 93 हजार 407 हो गयी है, जबकि पाॅजिटिविटी रेट 30.64 प्रतिशत है.

दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी की वजह बीते दिन कम जांच किये जाने को माना जा रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 24,383 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत रही थी जबकि 34 रोगियों की मौत हुई थी.

महामारी के फैलने के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले बृहस्पतिवार को सामने आए थे. बृहस्पतिवार को 28,867 लोग संक्रमित मिले थे और 31 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अपने पीक पर है और यह पिछले के अप्रैल-मई के अधिकतम आंकड़ों के करीब पहुंच गया है. गुरुवार को दिल्ली में 28,867 नये मामले सामने आये, जबकि पिछले साल 20 अप्रैल को दिल्ली में 28,395 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

Also Read: डिजिटल रैलियों से ही करना होगा प्रचार, चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक नहीं दी रैलियों और रोड शो की अनुमति

वहीं केरल में आज 17,755 नये मामले सामने आये, जबकि 17 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 90 हजार को पार कर गयी है. प्रदेश में मरने वालों की संख्या 50,674 हो गयी है. शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 68 हजार से अधिक थी.

Next Article

Exit mobile version