17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Results : बीजेपी के 15 करोड़ का ऑफर ठुकराने का दावा करने वाले आप उम्मीदवार का क्या हुआ?

Delhi Results: दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट की खास चर्चा थी. यहां से आप उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने एग्जिट पोल के बाद दावा किया था कि बीजेपी से उन्हें 15 करोड़ का ऑफर मिला है. जानें इस सीट का रिजल्ट क्या रहा?

Delhi Results: दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) को बंपर जीत मिली है. इस सीट से आप के मुकेश अहलावत जीत गए हैं, जिन्होंने बीजेपी पर 15 करोड़ रुपये के ऑफर का आरोप लगाया था. एग्जिट पोल आने के बाद अहलावत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था- मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगा. एक नंबर का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे इस नंबर से कॉल आया. उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे. “आप” छोड़ के आ जाओ. मैं इनको कहना चाहता हूं कि जो इज्जत केजरीवाल जी ने और “आप” पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपने पार्टी को नहीं छोड़ूंगा.

मुख्यमंत्री आतिशी, तीन मंत्रियों की जीत

दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बीच, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी एवं तीन मंत्रियों गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने जीत के साथ पार्टी की कुछ हद तक साख कायम रखी. सुल्तानपुर माजरा में अहलावत ने बीजेपी के करम सिंह कर्मा को 17,126 मतों से हराकर जीत हासिल की. ​​पिछली आप सरकार में मंत्री रहे अहलावत ने इस आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखा. यह उन कुछ विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें : Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025: दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत, 48 सीटों पर लहराया परचम, 62 से 22 पर सिमटी AAP

इस वजह से बची आप की साख

  1. आतिशी कालकाजी में विजयी हुईं, उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3,521 मतों के अंतर से हराया.
  2. बाबरपुर में गोपाल राय ने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को 18,994 मतों के अंतर से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी.
  3. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आप के प्रमुख चेहरों में सबसे अधिक अंतर से बल्लीमारान से जीत हासिल की. हुसैन ने बीजेपी के कमल बागड़ी को 29,823 वोट से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें