Delhi News: दिल्ली में ओमिक्रॉन(Omicron) के मामले महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक है. वहीं, कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में दिल्ली के स्कूलों के फिर से बंद होने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल दिल्ली प्रशासन ने यह आदेश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण की दर अगर 2 दिनों में 0.5 फीसदी ज्यादा होता है तो तुरंत कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो स्कूल-कॉलेज फिर से बंद कर दिए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार दिल्ली(Delhi) में कोविड का संक्रमण दर शनिवार यानी 25 दिसंबर को 0.43 फीसदी रहा है. अगर संक्रमण का मामला काबू में नहीं होता है तो जल्द ही इस पर लगाम लगाने के उपाय किए जाएंगे. जिसके तहत जल्द ही स्कूलों को बंद करने का निर्णय हो सकता है. बता दें कि सरकार कोरोना संक्रमण की दर, सक्रिय मरीजों की संख्या और अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या के आधार पर पाबंदियां तय करेगी. वहीं, खबरों की मानें तो दिल्ली में 1 से 5 तक के क्लासेस कल यानी 27 दिसंबर 2021 से खुलने वाली थी. लेकिन संक्रमण दर की बढ़ोतरी की वजह से इसपर भी आशंका जारी है कि कल से कक्षाएं शुरू हो पाएंगी या अभी और इंतजार करना होगा.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बड़े बच्चों की कक्षाएं 18 दिसंबर से खुले थे. लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से बाद में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया. हालांकि अब फिर से कोरोना का डर बढ़ने लगा है जिससे स्कूलों के फिर से बंद करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. वहीं, स्कूलों के अलावा दूसरी पाबंदियों जैसे जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमा घरों को भी भी बंद करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है.