School Reopen Updates : कारोना वायरस संक्रमण के मामले घटने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड प्रतिबंधों में और ढील दिया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला लिया गया है जिसकी शुरूआत अगले सप्ताह से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं,कॉलेज, जिम और स्पा के खुलने के साथ होगी. साथ ही, कार में अकेले यात्रा करने वाले चालकों को मास्क पहनने से छूट रहेगी.
उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शहर में रात्रि कर्फ्यू का समय एक घंटे कम कर दिया, जो कि अब रात 10 बजे के बजाय रात 11 बजे से शुरू होगा. वहीं रेस्तरां भी रात 11 बजे तक संचालित किए जा सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सभी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं जबकि कोचिंग सेंटर और योग केंद्र भी दोबारा खुल सकेंगे.
डीडीएमए द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, स्कूलों और कॉलेजों को निर्धारित तारीखों को खोला जा सकेगा जबकि अन्य छूट तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. डीडीएमए ने राष्ट्रीय राजधानी में उच्च शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटर के साथ-साथ नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को सात फरवरी से फिर से खोलने का फैसला किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि समिति ने 14 फरवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू करने का भी फैसला किया है. सिसोदिया ने कहा कि जिन शिक्षकों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ होगा, उन्हें स्कूलों में आने की अनुमति नहीं होगी.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शुक्रवार को डीडीएमए की बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए गए. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में आई कमी को ध्यान में रखते हुए ये फैसले लिए गए. इन फैसलों से जनजीवन और कारोबार पटरी पर आ सकता है. आगे सिसोदिया ने कहा कि एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में डीडीएमए ने वाहनों में अकेले यात्रा करने वाले चालकों को मास्क पहनने से छूट दी और 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यालयों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है.
Also Read: School Reopen: दिल्ली में 14 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, नर्सरी के बच्चे भी क्लास करेंगे, जानिए गाइडलाइन
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सात फरवरी से कक्षा 9-12 और नर्सरी से कक्षा आठ के स्कूल 14 फरवरी से फिर से खुलेंगे. कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में जारी रहेंगी.” उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के पास शिक्षा विभाग भी है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण और कोचिंग संस्थानों को भी सोमवार से खोलने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, कॉलेजों को ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने से बचने और प्रत्यक्ष कक्षाएं शिक्षण शुरू करने पर जोर दिया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि बैठक के दौरान 15-18 वर्ष आयु वर्ग में आने वाले लोगों का वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया गया. डीडीएमए ने अपनी पिछली बैठक में सप्ताहांत के कर्फ्यू को खत्म कर दिया था और बार तथा रेस्तरां को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी थी.