रेप पीड़िता का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, तिहाड़ जेल में बंद आरोपी को किया गया कोरेंटाइन

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कई जेलों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. कोरोना का एक मामला दिल्ली से सामने आया है जो हैरान करने वाला है. यहां एक रेप पीड़िता कोरोना संक्रमित पाई गई है. रेप का आरोपी तिहाड़ जेल में बंद है जिसे कोरेंटाइन कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2020 11:26 AM

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कई जेलों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. कोरोना का एक मामला दिल्ली से सामने आया है जो हैरान करने वाला है. यहां एक रेप पीड़िता कोरोना संक्रमित पाई गई है. रेप का आरोपी तिहाड़ जेल में बंद है जिसे कोरेंटाइन कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जेल अधिकारियों ने रेप के आरोपी के साथ दो अन्य कैदियों को कोरेंटाइन किया है. हालांकि, सोमवार शाम को जेल अधिकारियों ने बताया कि रेप के आरोपी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.

इस घटना के बाद तिहाड़ जेल में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. जिसके लिए कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के दिशानिर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. जिससे किसी कैदी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जरूरी कदम उठाए जा सकें. तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि, रेप के आरोपी को दो अन्य कैदियों के साथ जेल नंबर दो में रखा गया था. दो अन्य कैदी भी विभिन्न अपराधों के आरोप में जेल में बंद है. एनडीटीवी के मुताबिक, जिस कैदी का कोरोना टेस्ट किया गया है उसकी उम्र 29 साल की है. वह 4 दिन पहले ही तिहाड़ जेल में नबी करीम इलाके में दुष्कर्म और पाक्सो के केस में तिहाड़ जेल आया है.

Next Article

Exit mobile version