Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी जहां 10 साल बाद सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार है. बवाना विधानसभा सीट दिल्ली जो अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. AAP इस सीट से लगातार तीन बार से जीत हासिल कर रही है.
बवाना सीट का ऐतिहासिक सियासी सफर
दिल्ली के नॉर्थ दिल्ली जिले के तहत आने वाली बवाना विधानसभा सीट पर 1993 से विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इस सीट पर कुल 7 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. 1993 के पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चांद राम ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 1998 के चुनाव में कांग्रेस के सुरिंदर कुमार ने बाजी मारी और यहां पर लगातार तीन बार जीत का सिलसिला जारी रखा.
2013 में आम आदमी पार्टी (AAP) की एंट्री के बाद दिल्ली की सियासत में बड़ा बदलाव आया. AAP ने दिल्ली विधानसभा में जबरदस्त प्रदर्शन किया, हालांकि बवाना सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा. फिर 2015 में AAP ने अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जीत की हैट्रिक बनाई.
बवाना उपचुनाव में AAP की जीत का अंतर घटा
2017 में बवाना में उपचुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी के वेद प्रकाश ने भाग लिया, जबकि AAP ने राम चंदर को मैदान में उतारा। AAP ने इस उपचुनाव में 24,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की, लेकिन यह जीत 2015 की तुलना में कमतर रही, जब AAP ने 50,000 से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी. इस बार आम आदमी पार्टी ने बवाना सीट से जय भगवान को मैदान में उतारा है.