Delhi Traffic Advisory : इस रास्तों में जाने से बचें नहीं तो फंस जाएंगे आप

Delhi Traffic Advisory : दिल्ली पुलिस की ओर से बारिश के बाद एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें लोगों को कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी गई है.

By Amitabh Kumar | July 15, 2024 1:56 PM

दिल्ली में सोमवार को सुबह शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. इसके बाद सड़क पर जलभराव हो गया जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

New delhi: people amid rains, at mukherjee nagar in new delhi

चौधरी फतेह सिंह मार्ग पर जलभराव की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने टैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें लोगों से मॉल रोड सिग्नल से खैबर दर्रा, मजनू का टीला और वजीराबाद फ्लाईओवर होते हुए बुराड़ी की ओर जाने को कहा गया है.

New delhi: people amid rains near india gate in new delhi

टैफिक एडवाइजरी से निर्माणाधीन प्रभावित मार्ग से बचने को कहा गया है. दिल्ली टैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया. इसमें कहा गया है कि आनंद पर्वत पर गली नंबर 10 के पास जलभराव के कारण न्यू रोहतक रोड के दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है.

New delhi: people amid rains, in new delhi, monday

पुलिस ने ‘एक्स’ पर कई लोगों ने बताया कि उन्हें पंजाबी बाग से धौला कुआं, राष्ट्रीय राजमार्ग 8 और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास भारी यातायात का सामना करना पड़ा जिससे उनके लिए अपने गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया.

New delhi: a woman holds an umbrella during rains, in new delhi

Next Article

Exit mobile version