19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi University के हंसराज कालेज में नॉन-वेज खाने पर बैन! अब हॉस्टल-कैंटीन में मिलेगा केवल वेज खाना

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के हंसराज कालेज के छात्रावास व कैंटीन में नॉन-वेज खाना देना बंद कर दिया गया है. जिससे छात्र परेशान हैं.

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के हंसराज कालेज के छात्रावास व कैंटीन में नॉन-वेज खाना देना बंद कर दिया गया है. जिससे छात्र परेशान हैं. सबसे ज्यादा परेशानी उन छात्रों को हो रही है, जो विदेशी हैं और उत्तर-पूर्वी या दक्षिणी राज्यों के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद से ही दिल्ली विश्वविद्याल के कैंटीन और हॉस्टल में नॉन-वेज खाने पर रोक लगाने लगाई गई है.

प्रिंसिपल ने कही ये बात

वहीं, इस मामले पर हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रामा ने छात्रों से बात करने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई निर्णय लेने से पहले कमेटी को छात्रों से बात करनी चाहिए. प्रोफेसर रामा ने कहा कि मुझे पूरी तरह याद नहीं है, कॉलेज ने कब नॉन-वेज खाना देना बंद किया था. इस बात को तीन-चार साल हो गए. इस मामले में कोई निर्णय लेने से पहले कमेटी को छात्रों से बात करनी चाहिए और उसके बाद भले ही नॉन-वेज खाना देना बंद कर दिया जाए.


कॉलेज की कैंटीन में कभी नहीं दिया गया नॉन-वेज खाना: प्रिंसिपल

हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रामा ने बताया कि इस मामले में कॉलेज प्रशासन को कोई शिकायत नहीं मिली है. किसी भी छात्र में कॉलेज में केवल वेज खाना देने में आपत्ति नहीं जताई है. उन्होंने कहा कि हंसराज कॉलेज की कैंटीन में नॉन-वेज खाना कभी नहीं दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज हॉस्टल में पहले नॉन-वेज खाना दिया जाता था, लेकिन कोविड-19 के बाद से वहां भी बंद कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें