Delhi Chunav Voting Live Updates: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू

Delhi Chunav Voting Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं, जिसमें 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13,766 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है. इन चुनावों में 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. सुरक्षा के लिहाज से, दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है, और सीमा चौकियों पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की भी सघन जांच हो रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इस व्यापक सुरक्षा के तहत, दिल्ली में हर मतदान केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

By Aman Kumar Pandey | February 5, 2025 4:18 AM

लाइव अपडेट

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 : दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए मतदान शुरू

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पात्र मतदाता आज एक ही चरण में मतदान कर रहे हैं. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम आतिशी कालकाजी में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं हैं.

Delhi Chunav Voting : कुछ देर में वोटिंग होगी शुरू

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुछ देर में वोटिंग शुरू होगी.

गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एमसीडी प्रतिभा विद्यालय, ईस्ट आजाद नगर मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा.

तिलक मार्ग स्थित कॉलेज ऑफ आर्ट में मतदान केंद्र संख्या 73 पर आप के मतदान एजेंटों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि मॉक पोल उनकी अनुपस्थिति में हुआ.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पुलिस कई जगहों पर चेकिंग अभियान चला रही है.डिफेंस कॉलोनी से दृश्य.

https://x.com/ANI/status/1886914751546188100

पप्पू यादव ने बीजेपी-आप पर साधा निशाना

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "अरविंद केजरीवाल पहले ही नैतिक हार मान चुके हैं. जिस तरह से इन लोगों ने दिल्ली और पूर्वांचल के लोगों को धोखा दिया है. आज दिल्ली की जनता कांग्रेस पर भरोसा जता रही है. प्रधानमंत्री मोदी और अरविंद केजरीवाल की लड़ाई में दिल्ली कूड़े का ढेर बन गई है."

Next Article

Exit mobile version