Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025: दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत, 48 सीटों पर लहराया परचम, 62 से 22 पर सिमटी AAP

Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025: दिल्ली चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा जमाया, तो आम आदमी पार्टी को 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता हार गये हैं. कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जनशक्ति सर्वोपरि है. विकास जीतता है.

By Mithilesh Jha | February 8, 2025 7:48 PM

लाइव अपडेट

Election Results Live : दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत, 48 सीटों पर लहराया परचम, 62 से 22 पर सिमटी AAP

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज कर ली है. कुल 48 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. जबकि 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट गई.

Election Results Live : पीएम मोदी बोले- दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्त होने का सुकून

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी ऑफिस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कहा- "दिल्ली को आप-दा से मुक्त होने का सुकून मिला है. एक दशक की आप-दा से दिल्ली मुक्त हुई."

Election Results Live : बदरपुर से आप के राम सिंह नेताजी ने जीत दर्ज की

बदरपुर सीट से आम आदमी पार्टी के राम सिंह नेताजी ने जीत दर्ज की. उन्होंने नारायण दत्त शर्मा को 25888 के अंतर से हरा दिया. राम सिंह को कुल 112991 वोट मिले.

Election Results Live : ओखला से आप के अमानतउल्लाह खान ने जीत दर्ज की

आम आदमी पार्टी के दो बार के विधायक अमानतउल्लाह खान ने 88943 (+ 23639) वोटों से ओखला विधानसभा सीट जीत ली है. उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को 23639 वोट के अंतर से हरा दिया है.

Election Results Live : बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे अमित शाह, भव्य स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस समय बीजेपी ने 45 सीट पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं आप केवल 21 सीटें जीतने में कामयाब रही है. बीजेपी 3 और आप एक सीट पर आगे चल रही है.

watch | Union Home Minister Amit Shah arrives at BJP Headquarters in Delhi to celebrate the party's victory in delhielections2025

BJP will form the government in Delhi; As of now, BJP has won 41 seats and is leading on 7 seats. pic.twitter.com/XjjWvwamOL
— ANI (@ANI) February 8, 2025

बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे अमित शाह, भव्य स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस समय बीजेपी ने 45 सीट पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं आप केवल 21 सीटें जीतने में कामयाब रही है. बीजेपी 3 और आप एक सीट पर आगे चल रही है.

बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे अमित शाह, भव्य स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस समय बीजेपी ने 45 सीट पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं आप केवल 21 सीटें जीतने में कामयाब रही है. बीजेपी 3 और आप एक सीट पर आगे चल रही है.

https://x.com/ANI/status/1888196431779148232

https://x.com/ANI/status/1888196431779148232

बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे अमित शाह, भव्य स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस समय बीजेपी ने 45 सीट पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं आप केवल 21 सीटें जीतने में कामयाब रही है. बीजेपी 3 और आप एक सीट पर आगे चल रही है.

Election Results Live : बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे अमित शाह, भव्य स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस समय बीजेपी ने 45 सीट पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं आप केवल 21 सीटें जीतने में कामयाब रही है. बीजेपी 3 और आप एक सीट पर आगे चल रही है.

watch | Union Home Minister Amit Shah arrives at BJP Headquarters in Delhi to celebrate the party's victory in delhielections2025

BJP will form the government in Delhi; As of now, BJP has won 41 seats and is leading on 7 seats. pic.twitter.com/XjjWvwamOL
— ANI (@ANI) February 8, 2025

Election Results Live : सीमापुरी सीट पर जीते आप के वीर सिंह धिंगान

सीमापुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वीर सिंह धिंगान ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के कु रिंकू को हराया.

Election Results Live : मादीपुर सीट पर जीते भाजपा के कैलाश गंगवाल

Election Results Live : मादीपुर विधानसभा सीट से भाजपा के कैलाश गंगवाल जीत गये हैं. उन्होंने राखी बिडला को पराजित किया. राखी को 41120 वोट मिले और वह 10899 वोट से हार गयीं. कैलाश गंगवाल को 52019 वोट मिले हैं. कांग्रेस के जेपी पंवार यहां से चुनाव लड़ रहे थे. 7958 वोट पाकर वह तीसरे नंबर पर रहे.

Election Results Live : रोहिणी में जीते विजेंदर गुप्ता, कांग्रेस के सुमेश गुप्ता की जमानत जब्त

Election Results Live : रोहिणी विधानसभा सीट पर विजेंदर गुप्ता ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने प्रदीप मित्तल को 37816 वोट से पराजित कर दिया है. विजेंदर गुप्ता को 70365 वोट मिले हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को 32549 वोट मिले. कांग्रेस के सुमेश गुप्ता को महज 3765 वोट मिले हैं. उनकी जमानत जब्त हो गयी है.

Election Results Live : आतिशी जीतीं, कालकाजी में रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा को हराया

Election Results Live : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव जीत ली है. उन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा को हरा दिया है. रमेश बिधूड़ी दूसरे नंबर पर रहे. अलका लांबा तीसरे नंबर पर रहीं. आतिशी ने बिधूड़ी को 3521 वोट से हराया है. आतिशी को 52154 वोट मिले और बिधूड़ी को 48633 वोट.

Election Results Live : तिमारपुर सीट पर भाजपा के सूर्य प्रकाश खत्री जीते

Election Results Live : तिमारपुर विधानसभा सीट भाजपा के सूर्य प्रकाश खत्री ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू) को 1168 वोट से हरा दिया है. कांग्रेस के लोकेंद्र कल्याण सिंह तीसरे नंबर पर रहे. उनको 8361 वोट मिले. सूर्य प्रकाश खत्री को 55941 वोट मिले हैं. सुरिंदर पाल सिंह को 54773 वोट मिले.

Election Results Live : मंगोलपुरी में जीते राजकुमार चौहान, कांग्रेस की जमानत जब्त

Election Results Live : मंगोलपुरी विधानसभा सीट भाजपा के राज कुमार चौहान ने जीत ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के धरम रक्षक उर्फ राकेश जाटव को 6255 वोट से हराया है. राजकुमार चौहान को 62007 वोट मिले. राकेश जाटव को 55752 वोट मिले. कांग्रेस के हनुमान सहाय उर्फ हनुमान चौहान तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 3784 वोट मिले.

Election Results Live : नांगलोई जाट विधानसभा सीट से जीते मनोज कुमार शोकीन

Election Results Live : नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार शोकीन जीत गये हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के रघुविंदर शोकीन को 26251 वोट से हरा दिया है. मनोज को 75272 वोट मिले हैं. रघुविंदर को 49021 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के रोहित चौधरी को 32028 वोट मिले हैं.

Election Results Live : करावल नगर में कपिल मिश्रा को मिली जीत

Election Results Live : करावल नगर विधानसभा सीट पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा को जीत मिली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार त्यागी को हरा दिया है. कपिल को 107367 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार त्यागी को 84012 वोट मिले हैं. इस तरह कपिल मिश्रा ने मनोज त्यागी को 23355 वोट से पराजित कर दिया. कांग्रेस के डॉ पीके मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे. उनको 3921 वोट मिले हैं.

Election Results Live : रोहतास नगर में जीते जितेंदर महाजन

Election Results Live : रोहतास नगर विधानसभा सीट पर जितेंदर महाजन ने जीत दर्ज कर ली है. भाजपा के जितेंदर महाजन ने आम आदमी पार्टी की सरिता सिंह को 27902 वोट से हराया है. सुरेशवती को सिर्फ 3639 वोट मिले. वह कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं थीं.

Election Results Live : छतरपुर विधानसभा सीट पर जीते करतार सिंह तंवर

Election Results Live : छतरपुर विधानसभा सीट भाजपा के करतार सिंह तंवर ने जीत ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के ब्रह्म सिंह तंवर को हरा दिया है. करतार और ब्रह्म की जीत हार का अंतर 6239 वोट का है. करतार सिंह को 80469 वोट मिले. ब्रह्म सिंह तंवर को 74230 वोट मिले हैं. कांग्रेस के राजेंदर सिंह तंवर को 6601 वोट मिले हैं.

Election Results Live : आरकेपुरम सीट पर जीते अनिल कुमार शर्मा

Election Results Live : आरकेपुरम विधानसभा सीट पर भाजपा के अनिल कुमार शर्मा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रमिला टोकास को 14453 मतों के अंतर से हरा दिया. अनिल कुमार शर्मा को 43260 वोट मिले, जबकि प्रमिला टोकास को 28807 वोट मिले. कांग्रेस के विशेष कुमार को 3079 वोट मिले.

Election Results Live : कस्तूरबानगर में जीते भाजपा के नीरज बसोया

Election Results Live : कस्तूरबानगर विधानसभा सीट पर भाजपा के नीरज बसोया ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के अभिषेक दत्त को पराजित किया है. आम आदमी पार्टी के रमेश पहलवान 18617 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे. नीरज बसोया को 38067 वोट मिले हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिषेक दत्त को 27019 वोट मिले हैं.

Election Results Live : कस्तूरबानगर में जीते भाजपा के नीरज बसोया

Election Results Live : कस्तूरबानगर विधानसभा सीट पर भाजपा के नीरज बसोया ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के अभिषेक दत्त को पराजित किया है. आम आदमी पार्टी के रमेश पहलवान 18617 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे. नीरज बसोया को 38067 वोट मिले हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिषेक दत्त को 27019 वोट मिले हैं.

Election Results Live : नजफगढ़ में जीतीं भाजपा की नीलम पहलवान

Election Results Live : नजफगढ़ में भाजपा की नीलम पहलवान जीत गयीं हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के तरुण कुमार को हराया है. नीलम पहलवान को 101708 वोट मिले. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे तरुण कुमार को 72699 वोट मिले. वह 29009 वोट से हारे हैं. कांग्रेस की सुषमा देवी को 2902 वोट ही मिले.

Election Results Live : हरि नगर विधानसभा सीट पर जीते श्याम शर्मा

Election Results Live : भाजपा के श्याम शर्मा ने हरि नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुरिंदर कुमार सेटिया को 6632 वोट से हरा दिया. कांग्रेस के प्रेम बल्लभ तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 4252 वोट मिले. श्याम शर्मा को 50179 और सुरिंदर कुमार सेटिया को 43547 वोट मिले.

Election Results Live : मोतीनगर में हरीश खुराना ने मारी बाजी

Election Results Live : मोतीनगर विधानसभा सीट पर भाजपा के हरीश खुराना को जीत मिली है. आम आदमी पार्टी के शिवचरण गोयल हार गये हैं. हरीश खुराना को 57565 वोट मिले. शिवचरण गोयल को 45908 वोट मिले. कांग्रेस के राजेंदर सिंह को 3334 वोट मिले हैं.

Election Results Live : मॉडल टाउन सीट अशोक गोयल ने जीती, अखिलेशपति त्रिपाठी को हराया

Election Results Live : मॉडल टाउन विधानसभा सीट भाजपा के अशोक गोयल ने जीत ली है. उन्हें 52108 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखिलेशपति त्रिपाठी को 38693 वोट मिले. अखिलेश 13415 वोट से हारे हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के कंवर करण सिंह रहे. उनको 3908 वोट मिले.

Election Results Live : वजीरपुर में जीतीं भाजपा की पूनम शर्मा

Election Results Live : वजीरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की पूनम शर्मा जीत गयीं हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश गुप्ता को हराया है. कांग्रेस की रागिनी नायक तीसरे नंबर पर रहीं. उन्हें 6348 वोट मिले हैं.

Election Results Live : शकूर बस्ती सीट पर करनैल सिंह से हारे AAP के सत्येंद्र जैन

Election Results Live : शकूर बस्ती विधानसभा सीट पर भाजपा के करनैल सिंह ने आम आदमी पार्टी के दिग्गज और अरविंद केजरीवाल के करीबी नेता सत्येंद्र जैन को हरा दिया है. सत्येंद्र जैन 20998 वोट से हारे हैं. करनैल सिंह को 56869 वोट मिले हैं और सत्येंद्र जैन को 35871 वोट. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सतीश कुमार लूथरा रहे. उनको 5784 वोट मिले.

Election Results Live : मंगोलपुरी में जीते भाजपा के राज कुमार चौहान

Election Results Live : मंगोलपुरी विधानसभा सीट से भाजपा के राज कुमार चौहान जीत गये हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के धरम रक्षक उर्फ राकेश जाटव को 6255 वोट से पराजित कर दिया. राजकुमार को 62007 वोट मिले, जबकि राकेश जाटव को 55752 वोट मिले हैं. कांग्रेस के हनुमान सहाय उर्फ हनुमान चौहान को 3784 वोट मिले. वह तीसरे नंबर पर रहे.

Election Results Live : रिठाला में जीते भाजपा के कुलवंत राणा, मोहिंदर गोयल को हराया

Election Results Live : रिठाला विधानसभा सीट पर भाजपा के कुलवंत राणा ने आम आदमी पार्टी के मोहिंदर गोयल को 29616 वोट से हरा दिया है. कुलवंत राणा को 104371 और मोहिंदर गोयल को 74755 वोट मिले. कांग्रेस के सुशांत मिश्रा को 5258 वोट मिले.

Election Results Live : आदर्शनगर विधानसभा सीट से जीते भाजपा के राजकुमार भाटिया

Election Results Live : भाजपा के राज कुमार भाटिया ने आदर्शनगर विधानसभा सीट जीत ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार गोयल को 11482 वोट से पराजित किया है. राज कुमार को 52510 वोट मिले हैं और मुकेश कुमार गोयल को 41028 वोट. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के शिवांक सिंगल को 5460 वोट मिले हैं.

Election Results Live : ग्रेटर कैलाश में शिखा रॉय ने सौरभ भारद्वाज को हराया

Election Results Live : ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी के बड़े नेता सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गये हैं. भाजपा की शिखा रॉय ने उन्हें पराजित कर दिया है. शिखा रॉय 3188 वोट से जीतीं हैं. शिखा को 49594 वोट मिले और सौरभ भारद्वाज को 46406 वोट. कांग्रेस के गर्वित सिंघवी को 6711 वोट मिले. वह तीसरे नंबर पर रहे.

Election Results Live : लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट पर भाजपा को मिली जीत, अभय वर्मा ने मारी बाजी

Election Results Live : लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट पर भाजपा के अभय वर्मा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के बीबी त्यागी को 11542 वोट से हरा दिया. कांग्रेस के सुमित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 4316 वोट मिले. अभय वर्मा को 65858 और बीबी त्यागी को 54316 वोट मिले.

Election Results Live : गांधीनगर सीट जीते भाजपा के अरविंदर सिंह लवली

Election Results Live : भाजपा के अरविंदर सिंह लवली ने गांधीनगर विधानसभा सीट जीत ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नवीन चौधरी (दीपू) को 12748 वोट से हरा दिया. लवली को 56858 वोट मिले. नवीन चौधरी को 44110 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के कमल अरोड़ा (डब्बू) को 3453 वोट से संतोष करना पड़ा.

Election Results Live : सदर बाजार में आम आदमी पार्टी के सोम दत्त जीते

Election Results Live : सदर बाजार विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के सोम दत्त ने जीत दर्ज कर ली है. सोम दत्त को 56177 वोट मिले हैं. उन्होंने मनोज कमार जिंदल को 6307 वोट से हराया. जिंदल को 49870 वोट मिले हैं. कांग्रेस के अनिल भारद्वाज को 10057 वोट मिले हैं.

Election Results Live : चांदनी चौक विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पुनरदीप सिंह सावनी (सब्बी) ने मारी बाजी

Election Results Live : चांदनी चौक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के पुनरदीप सिंह सावनी (सब्बी) ने बाजी मार ली है. उन्होंने बीजेपी के सतीश जैन को हरा दिया है. पुनरदीप को 38993 वोट मिले. सतीश जैन को 22421 मतदाताओं का समर्थन मिला. कांग्रेस के मुदित अग्रवाल 9065 वोट ही ला पाये.

Election Results Live : चौधरी जुबैर अहमद ने सीलमपुर में भाजपा के अनिल कुमार शर्मा को हराया

Election Results Live : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने भाजपा के अनिल कुमार शर्मा को सीलमपुर विधानसभा सीट पर पराजित कर दिया है. जुबैर अहमद ने 42477 वोट से अनिल कुमार शर्मा (गौड़) को हराया. जुबैर को 79009 वोट मिले. अनिल कुमार को 36532 और कांग्रेस के अब्दुल रहमान को 6551 वोट मिले. हारून यूसुफ की जमानत जब्त हो गयी.

Election Results Live : बल्लीमारन सीट पर जीते आप के इमरान हुसैन

Election Results Live : बल्लीमारन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन जीत गये हैं. उन्होंने भाजपा के कमल बागरी को पराजित किया. इमरान हुसैन को 57004 वोट मिले और बागड़ी को 27181 वोट. इमरान ने कमल को 29823 वोट से हरा दिया. यहां कांग्रेस के बड़े नेता हारून यूसुफ महज 3059 वोट ही पा सके.

Election Results Live : बाबरपुर में जीते आम आदमी पार्टी के गोपाल राय, अनिल कुमार वशिष्ट को हराया

Election Results Live : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ट को 18994 वोट से हरा दिया. गोपाल राय को 76192 वोट मिले, जबकि अनिल कुमारी वशिष्ट को 57198 वोट मिले. कांग्रेस के मो इशराक खान को 8797 वोट मिले.

Election Results Live : चौधरी जुबैर अहमद ने सीलमपुर में भाजपा के अनिल कुमार शर्मा को हराया

Election Results Live : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने भाजपा के अनिल कुमार शर्मा को सीलमपुर विधानसभा सीट पर पराजित कर दिया है. जुबैर अहमद ने 42477 वोट से अनिल कुमार शर्मा (गौड़) को हराया. जुबैर को 79009 वोट मिले. अनिल कुमार को 36532 और कांग्रेस के अब्दुल रहमान को 6551 वोट मिले. हारून यूसुफ की जमानत जब्त हो गयी.

Election Results Live : पटपड़गंज में हारे अवध ओझा, भाजपा के रविंदर सिंह नेगी का बजा डंका

Election Results Live : अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेताओं की हार के बीच गोपाल राय ने बाबरपुर से दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ट को 18994 वोट से हरा दिया. गोपाल राय को 76192 वोट मिले. अनिल कुमार को 57198 और कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान को 8797 वोट प्राप्त हुए.

दिल्ली के दिल में बोली, चुनाव में जीत के बाद बोले अमित शाह

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली के दिल में मोदी है. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, भाजपा ने दिल्ली की 70 में से 47 सीटें जीत ली है.

दिल्ली के दिल में बोली, चुनाव में जीत के बाद बोले अमित शाह

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली के दिल में मोदी है. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, भाजपा ने दिल्ली की 70 में से 48 सीटें जीत ली है.

दिल्ली के दिल में बोली, चुनाव में जीत के बाद बोले अमित शाह

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली के दिल में मोदी है. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, भाजपा ने दिल्ली की 70 में से 47 सीटें जीत ली है.

अरविंद केजरीवाल बोले- स्वीकार है जनादेश, रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे

Delhi Election Results Live : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनादेश को स्वीकार करते हुए भाजपा को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा, ‘हम बड़ी विनम्रता से लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं इस जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है. हमने पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे, बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करना जारी रखेंगे. हम सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आये थे.

पीएम मोदी बोले- जनशक्ति सर्वोपरि, विकास जीतता है, सुशासन की जीत होती है

Delhi Election Results Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, ‘जनशक्ति सर्वोपरि है. विकास जीतता है, सुशासन की जीत होती है. मैं बीजेपी को इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए दिल्ली की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों को नमन करता हूं. यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली को विकसित करने, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका हो.’

Election Results Live : ‘पीएम मोदी के शिक्षा मॉडल ने AAP के शराब और ‘शीशमहल’ मॉडल को दी मात’

Election Results Live : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आम आदमी पार्टी के शराब और शीशमहल मॉडल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘आज पीएम नरेंद्र मोदी के शिक्षा मॉडल और ‘सबका साथ सबका विश्वास’ ने आम आदमी पार्टी के शराब और ‘शीश महल’ मॉडल को मात दे दी है. भगवंत मान बेहद चिंतित होंगे, क्योंकि अरविंद केजरीवाल, जिनके पास अब करने के लिए कोई काम नहीं बचा है, भगवंत मान को अपनी सीट खाली करने के लिए मजबूर करेंगे.’

दिल्ली सचिवालय से कोई भी दस्तावेज बाहर ले जाने पर रोक

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सुरक्षा चिंताओं और रिकॉर्ड की सुरक्षा को देखते हुए अनुरोध किया जाता है कि जीएडी की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर के बाहर ले जाने की अनुमति नहीं है. इसलिए यह निर्देशित किया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के तहत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/शाखाओं के तहत रिकॉर्ड, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये जा सकते हैं.’

दिल्ली सचिवालय से कोई भी दस्तावेज बाहर ले जाने पर रोक

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सुरक्षा चिंताओं और रिकॉर्ड की सुरक्षा को देखते हुए अनुरोध किया जाता है कि जीएडी की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर के बाहर ले जाने की अनुमति नहीं है. इसलिए यह निर्देशित किया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के तहत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/शाखाओं के तहत रिकॉर्ड, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये जा सकते हैं.’

Election Results Live : महारानीबाग में काउंटिंग सेंटर पर BJP-AAP के समर्थक आमने-सामने

Election Results Live : नयी दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान महारानीबाग के काउंटिंग सेंटर पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गये. दोनों दलों के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 48 सीटें जीतकर भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.

Election Results Live : पटपड़गंज में हारे अवध ओझा, भाजपा के रविंदर सिंह नेगी का बजा डंका

Election Results Live : पटपड़गंज विधानसभा सीट पर भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 28072 वोट से पराजित कर दिया है. नेगी को 74060 वोट मिले हैं. वहीं, अवध ओझा को 45988 वोट मिले. कांग्रेस के अनिल कुमार को 6549 वोट मिले. वह तीसरे नंबर पर रहे.

Election Results Live : चुनाव आयोग ने किया कन्फर्म, 4089 वोट से हार गये अरविंद केजरीवाल

Election Results Live : चुनाव आयोग ने कन्फर्म कर दिया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गये हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहेब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने उनको पराजित किया है. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 4089 वोट से हराया है. भाजपा के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने उन्हें पराजित कर दिया है. केजरीवाल को 25999 वोट मिले. वहीं, प्रवेश वर्मा को 30088 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर रहे शीला दीक्षित के सुपुत्र कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले.

Election Results Live : राजिंदर नगर में जीते भाजपा के उमंग बजाज

Election Results Live : राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उमंग बजाज चुनाव जीत गये हैं. उन्हें 46671 वोट मिले हैं. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे दुर्गेश पाठक को 45440 वोट मिले. इस तरह उमंग ने दुर्गेश को 1231 वोट से हरा दिया. कांग्रेस के विनीत यादव को 4015 वोट मिले और वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये.

Election Results Live : तुगलकाबाद सीट आम आदमी पार्टी ने जीती

Election Results Live : तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सही राम जीत गये हैं. उन्होंने भाजपा के रोहतास कुमार को 14711 वोट से हरा दिया. सही राम को 62155 वोट मिले. रोहतास को 47444 वोट मिले. कांग्रेस के विरेंदर सिंह को महज 2313 वोट से ही संतोष करना पड़ा. उनकी जमानत जब्त हो गयी.

Election Results Live : तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह जीते

Election Results Live : तिलक नगर विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह ने जीत ली है. जरनैल ने भाजपा की श्वेता सैनी को 11656 वोट से हरा दिया. जरनैल सिंह को 52134 वोट मिले और श्वेता सैनी को 40478 वोट. कांग्रेस के रविंदर सिंह उर्फ पीएस बावा को 2747 वोट ही मिले.

Election Results Live : सुल्तानपुर माजरा में आम आदमी पार्टी जीती

Election Results Live : सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार अहलावत ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भाजपा के करम सिंह करमा को 17126 वोट से हरा दिया. अहलावत को 58767 वोट मिले. करम सिंह करमा को 41641 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के जय किशन को 8688 वोट मिले.

Election Results Live : मनीष सिसोदिया हारे, तरविंदर सिंह मारवाह ने 675 वोट से हराया

Election Results Live : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया चुनाव हार गये हैं. भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें 675 वोट से पराजित कर दिया. मारवाह को 38859 वोट मिले जबकि सिसोदिया को 38184 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के फरहाद सूरी रहे. उन्हें 7350 वोट से ही संतोष करना पड़ा.

Election Results Live : त्रिनगर में जीते भाजपा के तिलकराम गुप्ता

Election Results Live : त्रिनगर विधानसभा सीट भाजपा के तिलकराम गुप्ता ने जीत ली है. उन्होंने प्रीति जितेंदर तोमर को हराया. तिलकराम को 59073 वोट मिले जबकि आम आदमी की प्रीति को 43177 वोट. कांग्रेस के सतेंदर शर्मा 6897 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.

Election Results Live : संगम विहार में जीते भाजपा के चंदन कुमार चौधरी

Election Results Live : संगम विहार विधानसभा सीट भाजपा ने जीत ली है. चंदन कुमार चौधरी 344 वोट से जीत गये हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया को हराया. चंदन को 54049 वोट मिले हैं और मोहनिया को 53705 मत मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के हर्ष चौधरी रहे. उन्हें 15863 वोट मिले.

Election Results Live : नयी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर भारी पड़े प्रवेश वर्मा, 3789 वोट से आगे

Election Results Live : नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो को बड़ा झटका लगा है. 13 में से 12 राउंड के मतों की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक 3789 वोट से पीछे चल रहे हैं. भाजपा के प्रवेश वर्मा को 28238 वोट मिले हैं. केजरीवाल को 24449 वोट मिले. शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को 4217 वोट से संतोष करना पड़ा. उनकी जमानत जब्त हो गयी.

Election Results Live : राजौरी गार्डेन सीट भाजपा ने जीती

Election Results Live : राजौरी गार्डेन विधानसभा सीट भाजपा ने जीत ली है. 12 राउंड की गणना के बाद चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित कर दिये. मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी की धनवती चंदेला को पराजित किया. सिरसा को 64132 वोट मिले. धनवती चंदेला को 45942 वोट मिले और धरमपाल चंदेला को 3198 वोट मिले.

कोंदली सीट पर जीते AAP के कुलदीप कुमार (मोनू)

दिल्ली की कोंदली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार (मोनू) ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भाजपा की प्रियंका गौतम को पराजित किया. मोनू 6293 वोट से जीते हैं. कांग्रेस अक्षय कुमार 7230 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.

शालीमार बाग से भाजपा की रेखा गुप्ता जीतीं, AAP की बंदना कुमारी को हराया

शालीमार बाग से भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता जीत गयीं हैं. आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को रेखा गुप्ता ने 29595 मतों के अंतर से हरा दिया. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के परवीन कुमार जैन रहे. उनको महज 4892 वोट मिले. उनकी जमानत जब्त हो गयी.

दिल्ली कैंट से AAP के वीरेंद्र सिंह कादियान जीते

दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के वीरेंद्र सिंह कादियान जीत गये हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के भुवन तंवर को पराजित किया. कांग्रेस के प्रदीप कुमार उपमन्यू तीसरे नंबर पर रहे. उनकी जमानत जब्त हो गयी. वीरेंद्र सिंह कादियान को 22191 वोट मिले जबकि भुवन तंवर को 20162 वोट. प्रदीप कुमार उपमन्यु को मात्र 4252 वोट मिले. इस सीट पर 330 मतदाताओं ने NOTA का बटन दबाया था.

दिल्ली में भाजपा की जीत पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- केजरीवाल ने नहीं किया काम, 2012-13 में किया मेरे नाम का इस्तेमाल

दिल्ली चुनाव पर प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि दिल्ली के नागरिकों ने देखा कि केजरीवाल ने प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने जो वादे किये थे, उन्हें पूरा नहीं किया. वाड्रा ने कहा कि वर्ष 2012-13 में अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम का इस्तेमाल किया. तब वह (केजरीवाल) उभरते हुए राजनेता थे. अपने लिए एक आधार बनाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने एक आंदोलन किया, लेकिन वह अपनी जमीन भूल गए. वाड्रा ने कहा, ‘मैं इस बात से हैरान था कि कैसे उन्होंने मुझ पर केवल इसलिए झूठा आरोप लगाया, क्योंकि मैं गांधी परिवार का हिस्सा हूं. उन्हें लगा कि वह मेरे नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं और खुद को प्रचारित कर सकते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह A4 आकार के कागजात लाते थे और दिखाते थे. उन्होंने जो आरोप लगाये उससे कुछ भी साबित नहीं हुआ. वह सिर्फ इतना जानते थे कि अगर उन्होंने गांधी परिवार से किसी का इस्तेमाल किया, तो उन्हें एक्सपोजर मिलेगा. आज देख रहे हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल की पार्टी लगभग 20 सीटों पर आ गयी है. दिल्ली के लोग शीला दीक्षित से बहुत खुश थे. कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है, एक दशक पहले की तुलना में बहुत बेहतर.’

Election Results Live : मनीष सिसोदिया 9 राउंड की गिनती के बाद पीछे

Election Results Live : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 9 राउंड की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी के तरविंदर सिंह मारवाह से पीछे चल रहे हैं. मनीष सिसोदिया को मारवाह से 572 वोट कम मिले हैं. 9 राउंड की मतगणना के बाद मनीष सिसोदिया को 34060 वोट मिले. वहीं, भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह को 34632 वोट मिले हैं.

10 राउंड की गिनती के बाद अरविंद केजरीवाल 1844 वोट से पीछे

नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल 1844 वोट से पीछे चल रहे हैं. 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 3 राउंड की गिनती अभी बाकी है. नयी दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर बढ़त बना रखी है.

Vote Counting Latest News : आम आदमी पार्टी के इन उम्मीदवारों की जीत लग रही है पक्की

Vote Counting Latest News : आम आदमी पार्टी के 11 उम्मीदवारों की जीत लगभग पक्की हो गयी है. ये उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 10 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें-

  • किरारी से अनिल झा 13764 वोट से आगे चल रहे हैं
  • सल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत 10899 वोट से आगे चल रहे हैं
  • चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह सावनी (सब्बी) 11388 वोट से आगे चल रहे हैं
  • मटिया महल से आले मोहम्मद इकबाल 14472 वोट से आगे चल रहे हैं
  • बल्लीमारन से इमरान हुसैन 25744 वोट से आगे चल रहे हैं
  • तिलक नगर से जरनैल सिंह 11909 वोट से आगे चल रहे हैं
  • देवली से प्रेम चौहान 23219 वोट से आगे चल रहे हैं
  • बदरपुर से राम सिंह नेताजी 11533 वोट से आगे चल रहे हैं
  • ओखला से अमानतुल्लाह खान 10715 वोट से आगे चल रहे हैं
  • त्रिलोकपुरी से अंजना पारछा 10564 वोट से आगे चल रहे हैं
  • सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद 18129 वोट से आगे चल रहे हैं
  • Delhi Assembly Election Results 2025 Live : अरविंद केजरीवाल की हार पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, देखिए क्या बोले

    Delhi Assembly Election Results 2025 Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम और अरविंद केजरीवाल की हार पर उनके (केजरीवाल के) गुरु और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बड़ा बयान दिया है. अन्ना हजारे ने परोक्ष रूप से कहा है कि अरविंद केजरीवाल रास्ते से भटक गये. इसलिए उनको कम वोट मिल रहे हैं. अन्ना ने कहा, ‘मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और उसकी छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए. लेकिन, उन्होंने (आम आदमी पार्टी) ऐसा नहीं किया. वे शराब और पैसे में उलझ गए - इससे उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि को धक्का लगा और इसीलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं. लोगों ने देखा कि वह (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं, लेकिन शराब घोटाला में शामिल हो जाते हैं. राजनीति में आरोप लगते रहते हैं.’ किसी को यह साबित करना होगा कि वह दोषी नहीं है. जब एक बैठक हुई, तो मैंने फैसला किया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं बनूंगा - और मैं उस दिन से दूर रहा.’

    Delhi Assembly Election Results 2025 Live : दिल्ली में भाजपा सरकार, ढोल-नगाड़े बजाकर पार्टी मुख्यालय पर शुरू हुआ जश्न

    Delhi Assembly Election Results 2025 Live : दिल्ली में 70 में से 43 सीटों पर बढ़त बनाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही भाजपा कार्यालय पर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनने लगा है. शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे और दिल्ली की सत्ता में 27 साल के बाद वापसी का जोरदार जश्न मनेगा.

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के आसार

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने जा रही है. भाजपा को 43 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है. आम आदमी पार्टी के 27 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. नयी दिल्ली में 7 राउंड की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा के प्रवेश वर्मा से 238 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

    कांग्रेस ने हार स्वीकार की, बोले संदीप दीक्षित- दिल्ली में भाजपा बनायेगी सरकार

    नयी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने हार मान ली है. उन्होंने कहा है कि अभी तक के परिणाम से ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा, ‘हमने जनता के मुद्दे को चुनाव में उठाया, लेकिन जनता को ऐसा लगा कि हम सरकार नहीं बना पायेंगे. इसलिए उन्होंने ऐसा मैंडेट दिया. हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं.’

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के आसार

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने जा रही है. भाजपा को 43 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है. आम आदमी पार्टी के 27 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. नयी दिल्ली में 7 राउंड की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा के प्रवेश वर्मा से 238 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

    Delhi election results live : 10000 अधिक वोटों से आगे चल रहे भाजपा के ये उम्मीदवार

    Delhi election results live : भारतीय जनता पार्टी ने ढाई दशक बाद दिल्ली में मजबूती के साथ वापसी की है. सुबह 11:08 बजे तक की मतगणना के बाद भाजपा के 10 उम्मीदवार 10 हजार या उससे अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. किस प्रत्याशी को किस सीट पर 10 हजार से अधिक वोट मिले हैं, पूरी लिस्ट यहां देखें -

    1. रिठाला से कुलवंत राणा 18148 वोट से आगे चल रहे हैं

    2. बवाना से रविंदर इंद्र जे सिंह 12143 वोट से आगे चल रहे हैं

    3. शालीमारबाग से रेखा गुप्ता 14146 वोट से आगे चल रहे हैं

    4. जनकपुरी से आशीष सूद 10596 वोट से आगे चल रहे हैं

    5. नजफगढ़ से नीलम पहलवान 12681 वोट से आगे चल रहे हैं

    6. पटपड़गंज से रवींद्र सिंह नेगी (रवि नेगी) 11989 वोट से आगे चल रहे हैं

    7. विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा 13756 वोट से आगे चल रहे हैं

    8. घोंदा से अजय महावर 13741 वोट से आगे चल रहे हैं

    9. मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट 36685 वोट से आगे चल रहे हैं

    10. करावलनगर से कपिल मिश्रा 20351 वोट से आगे चल रहे हैं

    Vote Counting Hindi News : तीसरे राउंड के बाद ओखला में अमानतुल्लाह खान ने मनीष चौधरी पर बनायी बढ़त

    Vote Counting Hindi News : ओखला विधानसभा सीट के लिए चल रही मतगणना में तीसरे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने मनीष चौधरी पर बढ़त बना ली है. अमानतुल्लाह खान 4475 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां 23 राउंड की गिनती होगी.

    Election Results Live : 10:45 बजे तक भाजपा को 47.50 प्रतिशत वोट, आम आदमी पार्टी को 42.92

    Election Results Live : 10:45 बजे तक की मतगणना के बाद इलेक्शन कमीशन ने जो आंकड़े जारी किये हैं, उसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 47.50 प्रतिशत वोट मिले हैं. आम आदमी पार्टी को 42.92 प्रतिशत वोट मिले हैं. भाजपा के खाते में 40 सीटें जाती दिख रही है और आम आदमी पार्टी को 30 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

    भारतीय जनता पार्टी को इन सीटों पर मिली बढ़त

    भारतीय जनता पार्टी को अब तक 41 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है. जिन सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को बढ़त मिली है, उसकी पूरी लिस्ट इस प्रकार है-

    1. नरेला से राज करण खत्री

    2. बादली से आहिर दीपक चौधरी

    3. रिठाला से कुलवंत राणा

    4. बवाना से रविंदर इंद्र जे सिंह

    5. मुंडका से गजेंदर द्राल

    6. नागलोई जाट से मनोज कुमार शोकीन

    7. मंगोल पुरी से राज कुमार चौहान

    8. रोहिणी से विजेंदर गुप्ता

    9. शालिमार बाग से रेखा गुप्ता

    10. शकूर बस्ती से करनैल सिंह

    11. त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता

    12. मोतीनगर से हरीश खुराना

    13. मादीपुर से कैलाश गंगवाल

    14. राजौरी गार्डेन से मनजिंदर सिंह सिरसा

    15. हरिनगर से श्याम शर्मा

    16. जनकपुरी से आशीष सूद

    17. विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह

    18. उ त्तम नगर से पवन शर्मा

    19. द्वारका से प्रद्युम्न सिंह राजपूत

    20. मटियाला से संदीप सेहरावत

    21. नजफगढ़ से नीलम पहलवान

    22. बिजवासन से कैलाश गहलोत

    23. पालम से कुलदीप सोलंकी

    24. राजिंदर नगर से उमंग बजाज

    25. जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह

    26. कस्तूरबा नगर से नीरज बासोया

    27. मालवीयनगर से सतीश उपाध्याय

    28. आरके पुरम से अनिल कुमार शर्मा

    29. छतरपुर से करतार सिंह तंवर

    30. संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी

    31. ग्रेटर कैलाश से शिखा रॉय

    32. कालकाजी से रमेश बिधूड़ी

    33. ओखला से मनीष चौधरी

    34. पटपड़गंज से रविंदर सिंह नेगी (रवि नेगी)

    35. विश्वास नगर ओम प्रकाश शर्मा

    36. कृष्णानगर से डॉ अनिल गोयल

    37. शाहदरा से संजय गोयल

    38. घोंदा से अजय महावर

    39. रोहतास नगर से जितेंदर महाजन

    40. गोकलपुर से प्रवीण निमेश

    41. मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट

    42. करावल नगर से कपिल मिश्रा

    Delhi vote counting live : आम आदमी पार्टी को इन सीटों पर मिली बढ़त

    Delhi vote counting live : आम आदमी पार्टी को अब तक 28 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है. जिन सीटों पर आप के उम्मीदवारों को बढ़त मिली है, उसकी पूरी लिस्ट इस प्रकार है-

    1. बुरारी से संजीव झा

    2. तिमारपुर से सुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू)

    3. आदर्श नगर से मुकेश कुमार गोयल

    4. किरारी से अनिल झा

    5. सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत

    6. वजीरपुर से राजेश गुप्ता

    7. सदर बाजार से सोम दत्त

    8. चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह सावनी (सब्बी)

    9. मटिया महल से आले मोहम्मद इकबाल

    10. बल्लीमारन से इमरान हुसैन

    11. करोल बाग से विशेष रवि

    12. पटेल नगर से प्रवेश रत्न

    13. मादीपुर से राखी बिडला

    14. तिलक नगर से जरनैल संह

    15. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल

    16. मेहरौली से महेंदर चौधरी

    17. देवली से प्रेम चौहान

    18. आंबेडकर नगर से डॉ अजय दत्त

    19. संगम विहार से दिनेश मोहनिया

    20. तुगलकाबाद से साही राम

    21. बदरपुर से राम सिंह नेताजी

    22. त्रिलोकपुरी से अंजना पारछा

    23. कोंदली से कुलदीप कुमार (मोनू)

    24. लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी

    25. गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू)

    26. सीमापुरी से वीर सिंह धिंगन

    27. सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद

    28. बाबरपुर से गोपाल राय

    ओखला में पीछे चल रहे अमानतुल्लाह खान

    ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान भाजपा के मनीष चौधरी से पीछे चल रहे हैं. पहले राउंड की गिनती खत्म होने के बाद भाजपा के मनीष चौधरी को 4955 वोट मिले हैं. अमानतुल्लाह खान दूसरे नंबर पर हैं. उनको अब तक 2695 वोट मिले हैं. पहले ही राउंड की गिनती में अमानतुल्लाह खान 2260 वोटों से पिछड़ गये हैं. कांग्रेस की चर्चित युवा नेता अरिबा खान को इस राउंड में महज 475 वोट मिले हैं.

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: 57 सीटों के रुझान में BJP को बहुमत, AAP 20 सीट पर आगे

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली विधानसभा की 57 सीटों के रुझान आ गये हैं. इसमें BJP को बहुमत मिल गया है. उसके 37 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर AAP है, जिसके 20 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. पहले चरण में प्रवेश वर्मा से पिछड़ने वाले आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अब भाजपा प्रत्याशी पर बढ़त बना ली है. मनीष सिसोदिया और गोपाल राय भी आगे चल रहे हैं.

    Delhi vote counting live : नयी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को प्रवेश सिंह ने पछाड़ा, 46 सीटों के रुझान में 32 पर BJP, 14 पर AAP आगे

    Delhi vote counting live : नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. भाजपा के प्रवेश सिंह वर्मा ने केजरीवाल को पछाड़ दिया है. पहले राउंड की गिनती के बाद प्रवेश को 2272 वोट मिले हैं और अरविंद केजरीवाल को 2198 वोट. इस तरह अरविंद केजरीवाल 74 वोटों से पीछे चल रहे हैं. संदीप दीक्षित 404 वोट पाकर तीसरे नंबर पर हैं.

    Delhi vote counting live : 46 सीटों के आ गये रुझान, 32 सीट पर BJP, 14 पर AAP आगे

    दिल्ली में 46 सीटों के रुझान आ गये हैं. 32 सीट पर BJP ने बढ़त बना ली है. 14 सीटों पर AAP के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कांग्रेस का अब तक खाता खुलता नहीं दिख रहा है.

    Vote Counting Hindi News : दिल्ली की इन 6 विधानसभा सीटों पर आगे है आम आदमी पार्टी

    Vote Counting Hindi News : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है. डेढ़ घंटे की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर बढ़त बना चुकी है. जिन 6 सीटों पर AAP को बढ़त मिली है, उसकी लिस्ट इस प्रकार है.

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: 30 सीटों के रुझान में भी नहीं खुला कांग्रेस का खाता, 24 सीट पर BJP आगे

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दल्ली विधानसभा की 70 में से 30 सीटों के रुझान सामने आ गये हैं. 24 सीट पर BJP के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 6 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को बढ़त मिल गयी है. कांग्रेस के हाथ अब भी खाली हैं. किसी सीट पर उसके उम्मीदवार को बढ़त मिलती नहीं दिख रही है.

    Election Results Live : भाजपा ने 19 सीटों पर बनायी बढ़त, आम आदमी पार्टी के खाते में 4 सीटें

    Election Results Live : भारतीय जनता पार्टी ने 19 सीटों पर बढ़त बना ली है. 5 सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इलेक्शन कमीशन ने यह जानकारी दी है.

    Delhi Assembly Election Results 2025 Live : 19 सीटों के रुझान आये, 15 पर भाजपा और 4 पर ‘आप’ आगे

    Delhi Assembly Election Results 2025 Live : दिल्ली में 19 विधानसभा सीटों के रुझान आ गये हैं. 15 सीटों पर भाजपा और 4 पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.

    सीमापुरी में आम आदमी पार्टी के वीर सिंह धिंगन आगे

    सीमापुरी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के वीर सिंह धिंगन आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की मतगणना में धिंगन को 5572 वोट मिले हैं. भाजपा की कुमारी रिंकू को 5019 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेश लिलोठिया हैं. उनको 376 वोट मिले हैं.

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: भाजपा 6 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 2 सीट पर आगे, बाबरपुर में गोपाल राय ने बनायी बढ़त

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गये हैं. एक घंटे के बाद भाजपा ने 6 विधानसभा सीटों (किरारी, त्रिनगर, संगम विहार, विश्वास नगर, शाहदरा और करावल नगर) पर बढ़त बना ली है. 2 सीटों (राजिंदर नगर और बाबरपुर) में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को बढ़त मिली है. बाबरपुर विधानसभा सीट पर गोपाल राय ने भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ट पर 268 वोटों की बढ़त बना ली है.

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: संगम विहार विधानसभा सीट पर भाजपा के चंदन कमार चौधरी आगे

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली की 70 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान में भाजपा ने सीटों पर बढ़त बना ली है. संगम विहार विधानसभा सीट पर चंदन कुमार चौधरी 22 वोटों से आगे चल रहे हैं. विश्वास नगर में ओम प्रकाश शर्मा 1741 वोट से आगे हैं. वहीं शाहदरा विधानसभा सीट पर संजय गोयल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 508 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है.

    Delhi election results live : कम से कम 50 सीटें जीतेगी भाजपा, मनजिंदर सिंह सिरसा का दावा

    Delhi election results live : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी कम से कम 50 सीटें जीतेगी. मतगणना शुरू होने से ठीक पहले भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह दावा किया है. सिरसा ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है. भाजपा कम से कम 50 सीटें जरूर जीतेगी. दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है. उन्हें अब अफसोस हो रहा है कि उन्होंने आप-दा को सरकार बनाने का मौका दिया. आप-दा ने दिल्ली को आपदा में बदल दिया. अरविंद केजरीवाल का यह आरोप कि उनके विधायकों को 15 करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है, यह बताता है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है.’

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली में आने लगे रुझान, विश्वासनगर और शाहदरा से भाजपा उम्मीदवारों को बढ़त

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होने के बाद रुझान भी आने लगे हैं. विश्वासनगर और शाहदरा विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवारों ने बढ़त बना ली है. विश्वासनगर से ओमप्रकाश शर्मा और शाहदरा से संजय गोयल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 506 वोट की बढ़त बना ली है. संजय गोयल को 3666 वोट मिले हैं और आम आदमी पार्टी के जितेंदर सिंह शंटी को 3150 वोट मिले हैं. कांग्रेस के जत सिंह 303 वोट पाकर तीसरे नंबर पर हैं.

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली में आने लगे रुझान, विश्वासनगर और शाहदरा से भाजपा उम्मीदवारों को बढ़त

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होने के बाद रुझान भी आने लगे हैं. विश्वासनगर और शाहदरा विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवारों ने बढ़त बना ली है. विश्वासनगर से ओमप्रकाश शर्मा और शाहदरा से संजय गोयल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 506 वोट की बढ़त बना ली है. संजय गोयल को 3666 वोट मिले हैं और आम आदमी पार्टी के जितेंदर सिंह शंटी को 3150 वोट मिले हैं. कांग्रेस के जत सिंह 303 वोट पाकर तीसरे नंबर पर हैं.

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली से आया पहला रुझान, विश्वासनगर से भाजपा के ओम प्रकाश शर्मा आगे

    Delhi Vidhan Sabha Election Results 2025 Live: दिल्ली में मतगणना का पहला रुझान आ गया है. विश्वासनगर विधानसभा सीट से भाजपा के ओम प्रकाश शर्मा आगे चल रहे हैं. पहले चरण की मतगणना के बाद ओमप्रकाश को 4997 वोट मिले हैं. पहले चरण में उन्होंने 1549 वोटों की बढ़त बना ली है.

    Delhi election results live : मतगणना से पहले बोले मनीष सिसोदिया - रिजल्ट के दिन हर किसी को चिंता होती है

    Delhi election results live : आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया ने मतगणना से पहले कहा, ‘मतगणना के दिन हर किसी को चिंता होती है. हम भी इंसान हैं. लेकिन, हमें पूरा विश्वास है कि हम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. लोगों ने ईमानदारी की राजनीति और बेहतर काम करने वाले के पक्ष में मतदान किया है. हम प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रहे हैं. जनता ने अपना जनादेश दे दिया है, आज कुछ ही घंटों बाद उसके परिणाम घोषित किये जायेंगे.’

    Delhi Assembly Election Results 2025 Live : मतगणना केंद्र पहुंचीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, देखें क्या बोलीं

    Delhi Assembly Election Results 2025 Live : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी महारानी बाग के मीराबाई डीएसईयू मतगणना केंद्र पहुंच गयीं हैं. वह कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं. आतिशी ने मतगणना केंद्र के अंदर दाखिल होने से पहले कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार अच्छे और बुरे के बीच जंग थी. दिल्ली की जनता निश्चित रूप से अच्छे लोगों के साथ जायेगी. अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे.’

    दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट काउंटिंग से पहले मिलें ‘बेबी मफलरमैन’ से

    दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट काउंटिंग 2025 से पहले दिल्ली में ‘बेबी मफलरमैन’ दिखा. इस बच्चे का नाम अव्यन तोमर है. सुबह-सुबह वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचा. अव्यन के पिता राहुल तोमड़ ने कहा, ‘हम हर बार मतगणना के दिन यहां आते हैं. आम आदमी पार्टी ने भी अव्यन को ‘बेबी मफलरमैन’ की संज्ञा दी है.’

    watch | Delhi: Avyan Tomar's father, Rahul Tomar says, "... We always come here on result days... The party has also given him the name of 'Baby Muffler Man'..." pic.twitter.com/cMdDc3sGWf
    — ANI (@ANI) February 8, 2025

    दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट काउंटिंग से पहले मिलें ‘बेबी मफलरमैन’ से

    दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट काउंटिंग 2025 से पहले दिल्ली में ‘बेबी मफलरमैन’ दिखा. इस बच्चे का नाम अव्यन तोमर है. सुबह-सुबह वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचा. अव्यन के पिता राहुल तोमड़ ने कहा, ‘हम हर बार मतगणना के दिन यहां आते हैं. आम आदमी पार्टी ने भी अव्यन को ‘बेबी मफलरमैन’ की संज्ञा दी है.’

    watch | Delhi: Avyan Tomar's father, Rahul Tomar says, "... We always come here on result days... The party has also given him the name of 'Baby Muffler Man'..." pic.twitter.com/cMdDc3sGWf
    — ANI (@ANI) February 8, 2025

    दिल्ली में हुआ था 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ, 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिलाओं ने डाले थे वोट

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था. कुल 94,51,997 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. वोट डालने वालों में 50.42 लाख पुरुष, 44.08 लाख महिला और 403 तृतीय लिंग के मतदाता थे. दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में केवल 56 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था. आज कुल 699 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला होगा.

    Delhi election result live 2025 : मतगणना से पहले क्या बोलीं कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा, देखें Video

    Delhi election result live 2025 : दिल्ली में मतगणना शुरू होने से पहले कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं अलका लांबा ने कहा है कि कालकाजी की जनता ने रमेश सिंह विधूड़ी को पसंद नहीं किया है. उनकी भाषा की वजह से लोगों में उनके प्रति गुस्सा था. मुझे विश्वास है कि अरविंद केजरीवाल इस बार अपनी सीट हारने जा रहे हैं. आतिशी को भी गंभीर सत्ताविरोधी लहर का सामना करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी आतिशी ने कोई काम नहीं किया.

    Delhi Assembly election results: दिल्ली में भी कमल खिलेगा, एग्जिट पोल ने बता दिया जनता का मूड

    Delhi Assembly election results: मालवीय नगर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सतीश उपाध्याय को उम्मीद है कि दिल्ली में इस बार ‘कमल’ ही खिलेगा. उन्होंने मतगणना शुरू होने से पहले शनिवार (8 फरवरी 2025) को कहा, ‘जिस तरह से देश विकसित भारत बन रहा है. उसी तरह दिल्ली में भी ‘कमल’ खिलेगा. आम आदमी पार्टी हैट्रिक नहीं लगा पायेगी. एग्जिट पोल ने जनता का मूड बता दिया है.’

    कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त बोले- जीत और कड़ी मेहनत की जीत होगी

    दिल्ली के कस्तूरबा नगर से कांग्रेस विधायक अभिषेक दत्त ने मतगणना शुरू होने से पहले कहा है कि सत्य और कड़ी मेहनत की जीत होगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि जनता मुझे एक बार सेवा का मौका जरूर देगी.’

    Delhi Assembly Election Result: मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    Delhi Assembly Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब पूरे देश को मतगणना का इंतजार है. आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि लगातार तीसरी बार वह सत्ता में आयेगी, तो भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की उम्मीद है. अगले 5 साल तक कौन करेगा दिल्ली पर राज, इसका परिणाम आज आ जाएगा. 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना केंद्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

    Delhi Elections 2025 : दिल्ली में मतगणना से पहले पूजा-अर्चना का दौर शुरू

    Delhi Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है. ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने मंदिर में पूजा की.

    Delhi vote counting live : 11 जिलों की 70 सीटों पर हुआ था 60 फीसदी से अधिक मतदान

    Delhi vote counting live : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 11 जिलों की 70 सीटों पर 60.54 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था. सबसे ज्यादा 66.25 फीसदी मतदान नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुआ था. किस जिले में कितना मतदान हुआ था, यहां देखें-

    - सेंट्रल दिल्ली के 7 जिलों में 59.09 प्रतिशत

    - ईस्ट दिल्ली के 6 जिलों में 62.37 प्रतिशत

    - नयी दिल्ली के 6 जिलों में 57.13 प्रतिशत

    - नॉर्थ दिल्ली के 8 जिलों में 59.55 प्रतिशत

    - नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के 7 जिलों में 60.74 प्रतिशत

    - शाहदरा के 5 जिलों में 63.94 प्रतिशत

    - साउथ दिल्ली के 5 जिलों में 58.16 प्रतिशत

    - साउथ-ईस्ट दिल्ली के 7 जिलों में 56.16 प्रतिशत

    - साउथ-वेस्ट दिल्ली के 7 जलों में 61.07 प्रतिशत

    - पश्चिमी दिल्ली के 7 जिलों में 60.76 प्रतिशत

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : 2020 में आम आदमी पार्टी ने जीती थी 62 सीटें

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीतकर सभी का सूपड़ा साफ कर दिया था. भारतीय जनता पार्टी 8 सीटों पर सिमट गयी थी. कांग्रेस पार्टी तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खाता भी नहीं खोल पायी थी.

    Delhi vidhan sabha chunav 2025 : कहां और कैसे देखें दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम

    Delhi vidhan sabha chunav 2025 : अगर आप दिल्ली चुनाव 2025 का सबसे सटीक परिणाम देखना चाहते हैं, तो आपको लटेस्ट अपडेट्स प्रभात खबर पर मिल जायेंगे. अगर आप एक-एक विधानसभा सीट के बारे में जानना चाहते हैं, तो चुनाव आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर भी देख सकते हैं.

    इसे भी पढ़ें : Delhi Election Result 2025: दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? जानिए विधानसभा चुनाव के नतीजे कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

    Delhi vote counting live : एग्जिट पोल का क्या है अनुमान?

    Delhi vote counting live : 5 फरवरी को आये लगभग सभी एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी सत्ता में आती दिख रही है. अगर ऐसा हुआ, तो ढाई दशक बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में बीजेपी की वापसी होती दिख रही है. 10 में से 8 एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़ती मिलने की संभावना जतायी गयी थी. 2 एग्जिट पोल में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता बचाने में कामयाब होगी.

    Delhi election result live 2025 : 699 उम्मीदवारों के भाग्य का आज हो जायेगा फैसला

    Delhi election result live 2025 : दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवारों के भाग्य आजमाया था. 5 फरवरी 2025 को दिल्ली के 11 जिलों के 70 विधानसभा क्षेत्र में 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी. इस बार 60.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. यह वर्ष 2020 में हुए 62.59 प्रतिशत मतदान से कम है.

    इसे भी पढ़ें : Delhi Election Result 2025: दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? जानिए विधानसभा चुनाव के नतीजे कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

    Delhi election result live 2025 : दिल्ली में एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होंगे या आयेंगे चौंकाने वाले परिणाम?

    Election Results Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शनिवार (8 फरवरी 2025) को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होंगे या चौंकाने वाले नतीजे सामने आयेंगे. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 36 सीटें चाहिए. 10 में से 8 एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलने की संभावना जतायी गयी थी. पल-पल के रुझान के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.

    Next Article

    Exit mobile version