दिल्ली विधानसभा में सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित, केजरीवाल ने कही ये बात
Bharat Ratna For Sunderlal Bahuguna दिल्ली विधानसभा ने आज सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का अनुरोध किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा, केंद्र सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न जरूर देगी.
Bharat Ratna For Sunderlal Bahuguna दिल्ली विधानसभा ने गुरुवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का अनुरोध किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्र सरकार पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न जरूर देगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा पर्यावरण सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों में शामिल थे. उन्होने कहा कि दलितों के लिए सुंदरलाल बहुगुणा ने काफी संघर्ष किया. नशे के खिलाफ उन्होंने काफी प्रचार प्रसार किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके जीवन से कई पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती है.
Vidhan Sabha has passed a resolution for awarding Sunderlal Bahuguna with Bharat Ratna. We will also request the same to the Centre. He was involved in various social issues including environment: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/FyOnSn3e1L
— ANI (@ANI) July 29, 2021
दिल्ली विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन पहले दिन प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हालांकि सदन इस प्रस्ताव को पारित कर रहा है, लेकिन पूरा देश चाहता है कि बहुगुणा को भारत रत्न दिया जाए. केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर सर्वोच्च नागरिक सम्मान बहुगुणा को मिलता है तो यह भारत रत्न के लिए गौरव की बात होगी. विपक्षी भाजपा ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया.
Also Read: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी में बनेगा आशियाना, बेटे जोहर ने किया भूमि पूजन, जनता से किया था ये वादा